रोहतास। बिहार में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद प्रदेश में फिर अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। जिले से एक बार फिर बड़ी वारदात की खबर सामने आ रही है। दिनारा थाना क्षेत्र में एक युवक की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना आज सुबह की बताई जा रही है। लोगों ने बताया दिनारा के पास की इस घटना को अंजाम दिया गया है। उधर सूचना मिलते ही दिनारा पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस युवक की शिनाख्त करने में जुट गई है और पता लगाने का प्रयास कर रही है की घटना को किसने अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि एक टीम बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

युवक की पहचान में जुटी पुलिस

दिनारा पुलिस का कहना है कि मृतक युवक की पहचान की जा रही है साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों ने घटना को अंजाम क्यों दिया इसका भी पता लगाया जाएगा।