IND vs SA Kolkata test: क्रिकेट में कई ऐसे कमाल होते हैं, जो इतिहास बन जाते हैं. रिकॉर्ड बुक में इन्हें नोट कर दिया जाता है. ऐसा ही एक कारनामा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए कोलकाता टेस्ट में हुआ. इस मैच में 66 साल बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसने 1959 में खेले गए पाकिस्तान और वेस्टइंडीज टेस्ट मैच की यादें ताजा कर दीं.

IND vs SA Kolkata test: क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. इसमें कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. इस खेल में कई ऐसे लम्हे आते हैं, जो मैदान पर भले कुछ ही घंटों में बीत जाते हों, लेकिन इतिहास की किताबों में हमेशा के लिए दर्ज हो जाते हैं. कभी बल्लेबाज ताबड़तोड़ रन बनाकर चौंकाते हैं, तो कभी गेंदबाज अपनी धारदार गेंदबाजी से मैच का रूप बदल देते हैं, लेकिन कुछ पल ऐसे भी होते हैं जो क्रिकेट जगत को सालों पीछे ले जाते हैं. ठीक वैसे ही जैसे कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट ने किया. इस मैच में एक ऐसा दुर्लभ नजारा देखने को मिला, जो 66 साल बाद दोबारा दोहराया गया.

दरअसल, दुनिया का सबसे लंबा फॉर्मेट माने जाने वाले टेस्ट क्रिकेट में आमतौर पर बल्लेबाजों के पास खुद को सेट करने का समय होता है, लेकिन कोलकाता टेस्ट ने इस धारणा को हिला दिया. न सिर्फ टीम इंडिया, बल्कि साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज भी बुरी तरह संघर्ष करते दिखे. नतीजा यह हुआ कि पूरे मैच में किसी भी पारी में 200 रन भी नहीं बन पाए. इस मैच ने 1959 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच की यादें ताजा कर दीं.

Also Read This: IND vs SA: टीम इंडिया हारी, लेकिन ​Ravindra Jadej ने रच डाला इतिहास, एक दो नहीं पूरे 6 रिकॉर्ड बनाकर मचाया तहलका

IND vs SA Kolkata test
IND vs SA Kolkata test

66 साल बाद हुआ ऐसा (IND vs SA Kolkata test)

कोलकाता टेस्ट इसलिए भी खास बन गया, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 66 साल बाद ऐसा हुआ है चार पारियों में कोई भी टीम 200 रन नहीं बना सकी. ये नजारा 1959 में पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट में दिखा था. उस मैच की चारों पारियों में टीमों का स्कोर 200 के पार नहीं गया था. अब पूरे 66 साल बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए कोलकाता टेस्ट ने इस अनोखे कमाल को दोहरा दिया.

4 में से एक भी पारी में नहीं बने 200 रन

मुकाबले में सबसे अफ्रीका बैटिंग के लिए उतरी थी. उसने पहली पारी में 159 रन बनाए. फिर भारत अपनी पहली पारी में 189 रन कर सका. इसके बाद अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में 153 रनों पर सिमट गई और भारत के सामने 124 रनों का टारगेट सेट किया. जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में 93 रनों पर सिमट गई और 30 रनों से मैच गंवा दिया. मतलब ये कि चार पारियों में कोई भी टीम 200 रन नहीं छू सकी.

Also Read This: Shubman Gill Injury Update: कप्तान शुभमन गिल को अस्पताल से मिली छुट्टी, लेकिन दूसरा टेस्ट खेलने पर सस्पेंस बरकरार

भारत की सरजमीं पर पहली बार हुआ ऐसा

भारत की सरमजीं पर ये पहली बार हुआ कि टेस्ट मैच की चारों पारियों में कोई भी टीम 200 का स्कोर नहीं छू पाई. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का ये कुल 12वां मौका है, जब चारों पारियों में से किसी भी पारी में स्कोर 200 पार नहीं हुआ. जबकि 66 साल बाद ऐसा पहली बार हुआ है.

स्पिनर्स को मिले 22 विकेट

इस पिच पर तेज गेंदबाज और स्पिनर्स दोनों को मदद मिली. दोनों टीमों की चारों पारियों में बल्लेबाज टिक नहीं सके. स्पिनर ने चारों पारियों में मिलाकर 40 में से कुल 22 विकेट निकाले. यह भारत का घर पर चौथी इनिंग में इतिहास का सबसे कम चेज था, जो सफल नहीं हुआ. इससे पहले 2024 में भारत 147 और 231 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भी हार चुका है.

Also Read This: IPL 2026 Auction Preview: 173 खिलाड़ी रिटेन, 31 विदेशी समेत 77 स्लॉट खाली, 237.55 करोड़ का पर्स, ये टीम खरीदेगी सबसे ज्यादा प्लेयर