पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए ने कई नारे दिए थे इन्हीं नारों में से एक नारा था 2025 फिर से नीतीश। अब ये नारा एनडीए के लिए एकदम सच साबित हुआ है। इस बार बिहार की जनता ने एनडीए सरकार को उम्मीद से ज्यादा सीटें दी है। चुनाव में जेडीयू, बीजेपी और उनके सहयोगी दल इस बार शानदार प्रदर्शन किए हैं। जिसके बाद अब उम्मीद है कि एक बार बिहार में नीतीश के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है।

20 को शपथ ग्रहण की तैयारी

200 से ज्यादा सीटें लाने वाली एनडीए अब शपथ ग्रहण की तैयारी में जुड़ गई है। वरिष्ठ नेताओं के ऑफिस का जीते हुए उम्मीदवार और पार्टी के अध्यक्ष भी अपनी अपनी बात अमित शाह और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं तक पहुंचा रहें है अब देखना है कि इस बार कौन कौन से नवनिर्वाचित विधायकों को मंत्री बनने का मौका मिलेगा। जानकारी के मुताबिक 20 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10वीं बार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं और माना ये भी जा रहा कि सीएम पद के साथ साथ एनडीए के नवनिर्वाचित विधायक भी शपथ ले सकते हैं जिसमें से 15 से अधिक विधायक जेडीयू और 15 से अधिक विधायक भाजपा और बाकी अन्य दल के लोग भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

पीएम मोदी हो सकते हैं शामिल

जानकारी के मुताबिक 20 नवंबर को गांधी मैदान फिर एक ऐतिहासिक पल का गवाह बन सकता है। शपथ ग्रहण की तैयारियां यहां जोरों पर हैं। मैदान में टेंट से लेकर स्टेज तक, हर जगह अफसरों और मजदूरों की भागदौड़ साफ बताती है कि बिहार एक बार फिर बड़े बदलाव के लिए तैयार है। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी इस राजनीतिक माहौल को और अहम बना देती है।

कुल 36 मंत्री बन सकते है

दिल्ली और पटना दोनों जगहों से सरकार गठन की कवायद तेज है। दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा सरकार के स्वरूप पर चर्चा कर रहे हैं तो पटना में भाजपा, जदयू, लोजपा (आर), हम और रालोमो के नेता मुख्यमंत्री से मिलकर मंत्रिमंडल के चेहरे तय करने में जुटे हैं। माना जा रहा है कि जदयू और भाजपा से लगभग बराबर मंत्री बनाए जाएंगे। कुल 36 मंत्री कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं।