Korba-Raigarh News Update : कोरबा। जोगीपाली गांव में कुछ ग्रामीणों द्वारा देर रात को जंगल में घुसकर साल पेड़ों की कटाई की जा रही थी और उसे ट्रेक्टर में लोड कर खपाने के लिए ले जाने की तैयारी की जा रही थी। इस बीच वन अमले की टीम मौके पर पहुंची तो लकड़ी तस्करों ने सीधे वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला कर दिया और उन्हें दौड़ा दौड़ा कर पीटा, जिससे वे मौके से जान बचाकर भाग निकले। हमलावर ग्रामीणों ने वन कर्मियों का मोबाइल भी लूट लिया है। मामले की शिकायत पर करतला पुलिस ने हमले की घटना को अंजाम देने वाले ग्रामीणों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं, पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से खुजबीन में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार कोरबा वनमंडल के करतला वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले रामपुर सर्किल के परिक्षेत्र सहायक चमरू सिंह कंवर तथा बीट गार्ड गजाधर राठिया को हाथी ड्यूटी के दौरान शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे क्षेत्र में सर्चिग कर रहे थे और गांव गांव में पहुंचकर मुनादी करने में लगे हुए थे। इस बीच उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम जोगीपाली गांव के पटेल परिवार के कुछ लोग नावाडीह के जंगल में साल लकड़ी काटकर उसे ट्रेक्टर में तस्करी कर खपाने की तैयारी में लगे हुए हैं। मुखबिर से सूचना पाते ही गजाधार राठिया और चमरू सिंह कंवर तत्काल जोगीपाली नवाडीह के जंगल में दबिश दी, जहां तीन नग साल लड्डठ्ठा को काटकर ट्रेक्टर में तस्करी की जा रही थी। वन विभाग के छापा मारते ही तस्करों में हड़कंप मच गया। तस्करों ने आव न देखा न ताव और सीधे मौके पर मौजूद गजाधर राठिया और चमरू पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया।

हाथियों के उतपात से ग्रामीण परेशान

कोरबा वनमंडल कोरबा के करतला रेंज में बड़ी संख्या में मौजूद हाथियों को निगरानी अब मैदानी अमले के द्वारा ड्रोन कैमरे के जरिए की जाएगी। इसके लिए वन विभाग के संभाग कार्यालय से ड्रोन मंगाया गया है, जो आज पहुंच जाएगा। क्षेत्र में मौजूद हाथी लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। मैदानी अमले को हाथियों का लोकेशन खोजने में दिक्कत होती है, फलस्वरूप उन्हें जंगल की खाक भी छाननी पड़ती है। अब ड्रोन कैमरे के जरिए शीघ्र ही हाथियों का लोकेशन पता चल सकेगा। इस बीच 12 हाथियों का झुंड कोरबा रेंज के केराकछार से आगे बढ़‌कर रजगामार होते हुए गंगदेई-केसला जंगल पहुंच गया है। हाथियों के इस झुंड ने रास्ते में फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। कटघोरा वनमंडल के एतमानगर रेंज के पचरा जंगल में भी 53 हाथी अभी भी डेरा जमाए हुए हैं। हाथियों का यह झुंड रात में खेतों में पहुंचता है और फसलों को नुकसान पहुंचाने के बाद सुबह होने से पहले वापस जंगल लौटकर फिर डेरा डाल देता है। हथियों के इस उत्पात से ग्रामीण परेशान हैं।

नवनिर्मित वेडिंग जोन का आज होगा लोकार्पण

कोरबा। श्रम व उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने सोमवार को कोसाबाडी चौक में शहर क्षेत्र के पहले नवनिमित वेडिंग जोन का लोकार्पण शाम 4.30 बजे करेंगे। साथ ही वार्ड क्रमांक 31 में 3.29 करोड़ के विभिन्न विकास निर्माण कार्यों की आधारशिला रखेंगे। कोसाबाड़ी चौक के पास सड़क किनारे सब्जी, फल, ठेले व्यवसायियों को स्थायी शेड निर्माण करने उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन द्वारा विशेष पहल की गई थी। निगम द्वारा 35 शेड का निर्माण कर आवंटित कर दिया गया है। इससे जहां सड़क किनारे ठेले गुमठी लगाने वालों को स्थाई जगह उपलब्ध हुई है, वहीं सड़क किनारे सुव्यवस्थित वेडिंग जोन बनने से पार्किंग समस्या का भी निराकरण किया गया। कुल 19. 65 लाख की लागत से बने वेंडिंग जोन का लोकार्पण करेंगे। इसी तरह वार्ड क्रमांक 31 को उद्योग मंत्री 3.29 करोड़ के विभिन्न महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों का भूमि पूजन करेंगे।

बस और ट्रक में भिड़ंत, 15 से अधिक लोग घायल

रायगढ़। रविवार को चिराईपानी गांव के पास पूर्णागिरी बस और ट्रक के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस घटना में करीब दर्जनभर लोग घायल हुए हैं। बस चालक को कैबिन में फंसने से गंभीर चोट आई है। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है। फिलहाल घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रतिदिन की तरह पूर्णागिरी यस रायगढ़ के केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से कापू के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान बस में करीब 50 यात्री सवार थे। बस जैसे ही चिराईपानी के पास पहुंची तभी सामने से आ रही ट्रक और बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिससे बस और ट्रक के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटन के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। बस का चालक क्षतिग्रस्त कैबिन में फंस गया। जिसे किसी तरह स्थानीय लोगों और राहगीरों ने बाहर निकाला। घटना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस की टीम ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। इस घटना में बस चालक सहित करीब दर्जनभर लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। घटना को अंजाम देने के बाद बस चालक फरार हो गया है।

1008 प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल के साथ सप्लायर गिरफ्तार

रायगढ़। घरघोड़ा पुलिस ने नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सप्लायर को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1008 प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल जब्त कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक बाइक में प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल ले जाकर घरघोड़ा-लैलूंगा रोड की तरफ बिक्री के लिए जा रहा है। पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर नाकेबंदी की। थाना घरघोड़ा मुख्य गेट के सामने लैलूंगा रोड पर की गई नाकेबंदी के दौरान संदिग्ध बाइक को रोका गया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम खिलावन दास महंत 28 वर्ष निवासी डोकरबुड़ा बताया। तलाशी लेने पर उसके झोले से कुल 1008 प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल मिला। जिसकी कीमत 11 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।