संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से बड़ी खबर है। जहां एक स्कॉर्पियो ने एसडीएम की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। घटना रविवार रात की है। हादसा इतना भीषण था कि एसडीएम के वाहन के परखच्चे उड़ गए। वहीं SDM को कमर और सिर पर चोट आई है, जबकि ड्राइवर का हाथ टूट गया है।
यह पूरा मामला नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन के पास का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात करीब 10 से 11 बजे पाली एसडीएम अंबिकेश सिंह हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि एक ब्लैक स्कॉर्पियो ने SDM के वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि अंबिकेश सिंह की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में 5 युवकों की मौत मामलाः दुर्घटना के पहले का वीडियो आया सामने, 150 km प्रति घंटे रही कार की रफ्तार, घटना के बाद रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई
इस भीषण टक्कर में एसडीएम को कमर (स्पाइनल) और सिर पर चोट आई है, जबकि उनके ड्राइवर अनिल का हाथ टूट गया। घटना के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उमरिया के अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद देर रात एसडीएम को जबलपुर रेफर किया गया है। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें: UP-MP बॉर्डर के पास भीषण सड़क हादसा: एक की मौत, पति-पत्नी और बच्ची घायल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

