स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज के पहले टी-20 मैच में ही रोहित शर्मा ने कमाल कर दिया है, सीरीज के पहले टी-20 मैच में जैसे ही रोहित शर्मा मैदान पर उतरे उन्होंने इतिहास बना दिया है. रोहित शर्मा ने एक खास मामले में पूर्व कप्तान एम एस धोनी के एक रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.             

रोहित के नाम जुड़ा ये भारतीय रिकॉर्ड

दरअसल रोहित शर्मा के नाम अब सबसे ज्यादा इंटरनेशनल टी-20 मैच खेलने का भारतीय रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

रोहित शर्मा ने अपने डेब्यू मुकाबले से लेकर अबतक 99 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेले हैं तो वहीं एम एस धोनी ने भारत के लिए अबतक 98 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेले हैं.

दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बने

इसके साथ ही रोहित शर्मा दुनिया के तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं,

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल टी-20 मैच खेलने के मामले में पाकिस्तान के शोएब मलिक सबसे आगे हैं जिन्होंने 111 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेले हैं, शोएब मलिक के बाद इस लिस्ट में शाहिद आफरीदी का नाम आता है जिनके नाम 99 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेले हैं.