Sensex Nifty Market Today: 17 नवंबर की सुबह शेयर बाजार ने निवेशकों को राहत की एक हल्की किरण दिखाई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स मंदी के दबाव को झटकते हुए +177.62 (0.21%) अंकों की उठत के साथ 84,740.41 पर पहुंच गया. बाजार की चाल देखकर लग रहा है मानो निवेशक सतर्क भी हैं और मौके तलाश भी रहे हैं. निफ्टी ने भी साथ निभाते हुए +39.05 (0.15%) अंक की बढ़त के साथ 25,949.10 के स्तर पर ट्रेड किया.

आज के सत्र में बैंकिंग, ऑटो और एनर्जी शेयरों में उठाव सबसे ज्यादा दिखाई दिया. इन सेक्टर्स में अचानक बढ़ी खरीदारी ने बाजार को सहारा दिया, जबकि कुछ अन्य सेक्टर अभी भी दबाव में हैं.

Also Read This: 1 दिसंबर से SBI बंद करने वाला है ये सर्विस

Sensex Nifty Market Today
Sensex Nifty Market Today

एशियाई बाजारों का मिजाज मिलाजुला

एशिया की बड़ी मार्केट्स आज पूरी तरह एक दिशा में नहीं दिखीं. जापान का निक्केई 0.55% टूटकर 50,101 पर फिसल गया, जबकि कोरिया का कोस्पी 1.23% उछलकर 4,061 पर आ गया.

हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में दबाव जारी रहा और यह 0.80% गिरकर 26,361 पर ट्रेड करता दिखा. एशियाई माहौल की इस अनिश्चितता का हल्का असर भारतीय बाजार पर भी दिखा, लेकिन घरेलू मजबूती ने गिरावट को रोक लिया.

Also Read This: Business Leader: उमेश अग्रवाल और Real Ispat: भरोसेमंद इस्पात से बेहतर कल की नींव…


अमेरिकी संकेतों ने बढ़ाया दबाव

14 नवंबर को अमेरिकी बाजारों ने भी कमजोर क्लोजिंग दी. डाउ जोन्स में 0.65% की गिरावट रही और यह 47,147 पर बंद हुआ. नैस्डेक में मामूली 0.13% की बढ़त जरूर दिखी, लेकिन S&P 500 0.05% गिरकर बंद हुआ. अमेरिकी बाज़ारों की यह अनिश्चितता वैश्विक निवेशकों को सतर्क रखे हुए है.

विदेशी निवेशक बेच रहे, घरेलू खरीदार संभाल रहे

14 नवंबर के आंकड़े साफ दिखाते हैं कि विदेशी निवेशक (FIIs) अभी आक्रामक बिकवाली के मूड में हैं. इस दिन उन्होंने ₹4,882 करोड़ के शेयर दबा कर बेचे. इसके उलट, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹8,159 करोड़ की मजबूत खरीदारी करके बाजार को संभाल लिया.

Also Read This: Apple में हो सकता है बड़ा बदलाव! टिम कुक छोड़ सकते हैं CEO पद, ये शख्स बन सकते है नए बॉस

नवंबर महीने में अब तक (Sensex Nifty Market)

  • FIIs की कुल बिकवाली: ₹13,652 करोड़
  • DIIs की कुल खरीदारी: ₹41,352 करोड़

यानी घरेलू फंड्स के दम पर ही बाजार स्थिर नजर आ रहा है.

पिछला सत्र भी हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ था

14 नवंबर को सेंसेक्स 84 अंक चढ़कर 84,562 पर बंद हुआ था. निफ्टी 31 अंक ऊपर 25,910 पर बंद हुआ. PSU बैंकिंग सेक्टर में 1.17%, फार्मा में 0.59%, जबकि बैंकिंग इंडेक्स में 0.15% की तेजी रही थी.

Also Read This: Business Leader: विश्वास की नींव पर खड़ा… आरती ग्रुप के राजीव अग्रवाल की प्रेरक कथा