वीरेंद्र कुमार/नालंदा। विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही नालंदा में अपराधियों के हौसले एक बार फिर से बुलंद होते दिख रहे हैं। ताजा मामला भागनबीघा थाना क्षेत्र के मोरा तालाब गांव का है, जहां मामूली विवाद ने खूनी रूप धारण कर लिया। घर में घुसकर युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने इस वारदात के पीछे तीन साल से चले आ रहे रास्ते के विवाद को कारण बताया है।
पानीपत से लौटा था युवक
मृतक युवक पवन पासवान शाम को मौत के घाट उतार दिया मृतक पवन पासवान पिछले एक साल से पानीपत में रहकर मजदूरी कर रहा था। वह शनिवार को ही गांव वापस लौटा था। रविवार देर शाम विवाद एक बार फिर भड़क गया और आरोप है कि उसके ही गोतिया पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर ईंट-पत्थरों से उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।
FIR के लिए गया तो भगा दिया पुलिस
परिजनों ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पवन पासवान के परिजन थाने में FIR दर्ज कराने गया था, लेकिन थाना प्रभारी ने न तो उसकी शिकायत दर्ज की और उल्टे उसे धक्का देकर भगा दिया। अगर शिकायत दर्ज कर ली जाती, तो शायद यह वारदात टाली जा सकती थी।
आरोपियों पर भी चला ईंट-पत्थर
मौके पर बड़ी घटना टली घटना के बाद गांव में तनाव बढ़ गया। गुस्साए लोगों ने आरोपी सरयुग पासवान पर भी ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। हालांकि पुलिस समय पर मौके पर मौजूद थी, जिससे किसी बड़ी मॉब लिंचिंग की घटना को टाल दिया गया।
दबंग प्रवृत्ति का है गोतिया
परिजन पवन के परिजनों का कहना है कि आरोपी पक्ष पहले से ही दबंग प्रवृत्ति का है और गांव में आए दिन विवाद व मारपीट करता रहता है। तीन वर्षों से रास्ते को लेकर चला आ रहा विवाद लगातार तनाव का कारण बना हुआ था।
एक आरोपी सरयुग पासवान गिरफ्तार
स्पेशल टीम जांच में जुटी घटना की सूचना मिलते ही भागनबीघा थानाध्यक्ष दल-बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। फिलहाल आरोपी सरयुग पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

