PSU Banking Sector Rally: बाजार में आज जिस सेक्टर ने सबसे ज्यादा चमक दिखाई, वह PSU बैंकिंग रहा. सरकारी बैंकिंग शेयरों में अचानक आई ताकत ने बाजार को अतिरिक्त ऊर्जा दी और बैंक निफ्टी 350 अंकों से ज्यादा उछलकर इतिहास में एक और नया उच्च स्तर दर्ज कर गया.
सेंट्रल बैंक जैसे स्टॉक्स ने 3% से अधिक छलांग लगाकर इस तेजी को और मजबूत बनाया. इसी बीच प्राइवेट बैंक, एनर्जी, रियल्टी और NBFC में भी अच्छी खरीदारी के संकेत दिखे. हालांकि आईटी सेक्टर ने थोड़ी नरमी के साथ सतर्कता का इशारा जरूर दिया.
Also Read This: Business Leader: उमेश अग्रवाल और Real Ispat: भरोसेमंद इस्पात से बेहतर कल की नींव…

बाजार की चौड़ाई भी मजबूत रही. 2000 से ज्यादा स्टॉक्स हरे निशान में रहे, जबकि 1000 से थोड़ा ज्यादा शेयरों में गिरावट देखी गई. इससे साफ है कि तेजी सिर्फ बड़े इंडेक्सों तक सीमित नहीं बल्कि मिडकैप और स्मॉलकैप में भी भरोसे का माहौल है. निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5% तक ऊपर जाकर निवेशकों का रुझान साफ करते हैं, जोखिम के बावजूद अवसर मजबूत हैं.
इसी दौरान इंडिया VIX का लगातार ऊपर जाना यह बताने के लिए काफी है कि तेज़ी के बीच भी बाज़ार पूरी तरह निश्चिंत नहीं है. बढ़ती वोलैटिलिटी ट्रेडरों को चेतावनी दे रही है कि किसी भी मोड़ पर शॉर्ट-टर्म उतार-चढ़ाव तेजी से दिखाई दे सकता है. इसका मतलब है, मार्केट मजबूत जरूर है, पर जोखिम अभी भी हवा में तैर रहा है.
Also Read This: क्रिप्टो पर सख्त, डॉलर पर साफ बात! जानिए RBI गवर्नर मल्होत्रा पहली बार खुलकर क्या बोले
विशेषज्ञों की राय भी इसी मिश्रित भावनाओं को दर्शाती है. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वी.के. विजयकुमार का कहना है कि दूसरी तिमाही के नतीजों ने कंपनियों की कमाई में मजबूत सुधार दिखाया है. 10.8% का औसत मुनाफा पिछले छह तिमाहियों का बेहतरीन प्रदर्शन माना जा रहा है. उनका संकेत यह भी है कि तीसरी तिमाही में खपत बढ़ने से अर्निंग्स और मजबूत हो सकती हैं, खासकर ऑटो और डिस्क्रिशनरी खर्च वाले सेक्टरों में.
हालांकि, उत्साह के बीच एक वास्तविक चिंता अभी भी मौजूद है, एफआईआई की लगातार बिकवाली. विदेशी निवेशकों के बिकने से बाजार के लिए नए रिकॉर्ड स्तर पकड़ना मुश्किल हो रहा है. विशेषज्ञ मानते हैं कि विदेशी निवेशकों को वापस आकर्षित करने के लिए अगली तिमाही के नतीजे निर्णायक साबित हो सकते हैं. अगर अर्निंग्स मजबूती बनाए रखती हैं, तो एफआईआई के रुख में सकारात्मक बदलाव संभव है.
Also Read This: शेयर बाजार में अचानक रुक-रुककर हलचल, क्यों चढ़ा सेंसेक्स, क्यों संभला निफ्टी, जानिए चौंकाने वाली वजहें
ट्रेडिंग रणनीति की बात करें तो विशेषज्ञ अमृता शिंदे का साफ सुझाव है कि इस तेजी में बिना सोचे-समझे छलांग लगाने से बचें और गिरावट पर चुनिंदा खरीदारी की रणनीति अपनाएं. उनका मानना है कि नई लंबी पोजीशन तभी लेनी चाहिए जब निफ्टी 26,100 के ऊपर स्थिरता दिखाए. वरना तेज़ी में भी ट्रेलिंग स्टॉप-लॉस छोटे रखने चाहिए और मुनाफा मिलते ही थोड़ा-थोड़ा निकालते रहना चाहिए.
तकनीकी चार्ट भी आज के लिए एक दिलचस्प तस्वीर पेश करते हैं. एनरिच मनी के पोनमुडी आर का कहना है कि निफ्टी 25,950–26,000 के सपोर्ट जोन में मजबूत बना हुआ है. यदि इंडेक्स इस बैंड के ऊपर टिकता है तो 26,100 और 26,200 अगली संभावित मंजिलें होंगी. लेकिन 25,900 के नीचे फिसलावट आती है तो इंडेक्स 25,822 तक का पुलबैक दिखा सकता है. वहीं 26,090 के पास निफ्टी को मजबूत रेजिस्टेंस झेलना पड़ रहा है, जो आज के सत्र का सबसे महत्वपूर्ण स्तर साबित हो सकता है.
PSU Banking Sector Rally. इस तरह, बाजार एक तरफ रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रहा है और दूसरी तरफ जरूरी तकनीकी सावधानियां भी सामने रख रहा है. तेजी का यह सफर कितना लंबा जाएगा, यह आज के क्लोज और आने वाले हफ्ते के वैश्विक संकेत तय करेंगे, बस यही वह ‘सस्पेंस’ है जिसका जवाब हर निवेशक तलाश रहा है.
Also Read This: 1 दिसंबर से SBI बंद करने वाला है ये सर्विस
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

