दिल्ली बम धमाके के बाद से जांच लगातार जारी है। मामले की तहकीकात कर रही NIA ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आमिर राशिद अली को गिरफ्तार किया है। आतंकी उमर जिस कार में घूमता रहा और जो बाद में धमाके में तबाह हो गई, वह कार आमिर की ही बताई जा रही है। अब 1300 से अधिक CCTV कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद जांच टीम ने उमर-उन-नबी का इलेक्ट्रॉनिक रूट तैयार कर लिया है।

रिपोर्ट के अनुसार, तैयार किए गए इस रूट मैप में 29 अक्टूबर से लेकर 10 नवंबर तक उमर की गतिविधियों का पूरा ट्रैक दर्ज है। उसकी मूवमेंट की शुरुआत फरीदाबाद स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी से होती है। इसके बाद वह दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे की ओर बढ़ा, फिर नूंह गया और वहां से दोबारा वापस लौटा। अंत में, 10 नवंबर की सुबह वह दिल्ली में प्रवेश करता है, ठीक उसी दिन जब कुछ ही घंटे बाद कार में विस्फोट हुआ।

सीसीटीवी कैमरों में संदिग्ध i20 कार लगभग तीन दर्जन स्थानों पर दिखाई दी है, जिनमें कर्तव्य पथ और इंडिया गेट जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण और संवेदनशील इलाके भी शामिल हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि कार चला रहा उमर किसी भी चेकपॉइंट पर नहीं रोका गया था। प्रारंभिक फुटेज के अनुसार, 29 अक्टूबर को कार अल फलाह यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रवेश करती दिखी, जहां उमर मेडिसिन विभाग में प्रोफेसर था। इसके बाद कार शाम 6:36 बजे एक सामान्य पार्किंग स्थल पर और फिर रात 8:18 बजे एक हॉस्टल के बाहर खड़ी नजर आई।

30 अक्टूबर की सुबह 7:31 बजे कार फिर से यूनिवर्सिटी की पार्किंग में नजर आई। दोपहर 2:38 बजे तक उमर ने एक मैकेनिक और एक कंपाउंडर को वहीं बुलाया था। इनके जाने के सिर्फ तीन मिनट बाद कार यूनिवर्सिटी परिसर से बाहर निकल गई। खुफिया एजेंसियां अब मैकेनिक से पूछताछ कर चुकी हैं।

जांच से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, उमर इसके बाद नूंह चला गया और करीब एक सप्ताह तक किराये के एक घर में रहा। इसी दौरान उसने तुर्की और अफगानिस्तान में मौजूद अपने हैंडलर्स द्वारा भेजे गए ‘DIY’ (Do It Yourself) वीडियो की मदद से IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) को तैयार किया।

i20 कार 9 नवंबर की रात फिर से कैमरों में दिखाई दी। रात 11:43 बजे, दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर खलीलपुर टोल प्लाजा के पास लगे सीसीटीवी कैमरों ने कार की मूवमेंट कैप्चर की। विस्फोट वाले दिन, 10 नवंबर की सुबह, यह कार पहले कुंडली–मानेसर–पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे के आसपास दिखाई दी। इसके बाद यह कार दिल्ली के कई इलाकों जैसे बदरपुर, मयूर विहार और डीएनडी पर लगने वाले कैमरों में भी रिकॉर्ड हुई।

सुबह 9:17 बजे से 9:48 बजे के बीच, संदिग्ध i20 कार मध्य दिल्ली के कई संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों से गुजरती हुई देखी गई। इस दौरान कार निज़ामुद्दीन, इंडिया गेट, अकबर रोड, रेल भवन, कर्तव्य पथ, लोधी रोड और सफदरजंग अस्पताल जैसे क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई। इसी समय अंतराल में, उमर वजीरपुर स्थित एक चाय की दुकान पर भी थोड़ी देर रुका, जिसकी पुष्टि आसपास लगे कैमरों से हुई है। इसके बाद दोपहर 2:04 बजे, कार को कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल से गुजरते हुए रिकॉर्ड किया गया।

CCTV फुटेज के अनुसार, संदिग्ध i20 कार की गतिविधियां दोपहर में भी लगातार रिकॉर्ड होती रहीं। 2:10 बजे कार बाराखंभा रोड पर देखी गई। इसके बाद 2:17 बजे यह रामलीला मैदान के पास और 2:34 बजे तुर्कमान गेट मस्जिद के पास नजर आई। दोपहर 3:15 बजे, कार दिल्ली गेट पहुंची और 3:16 बजे यह दरीबा गंज पुलिस स्टेशन के सामने से गुजरी। कुछ ही देर बाद, 3:29 बजे, उमर ने कार को लाल किले के पास स्थित एक पार्किंग स्थल में खड़ा कर दिया। शाम को 6:23 बजे, कार पार्किंग से बाहर निकलती दिखाई दी और 6:50 बजे यह उस स्थान पर पहुंची जहां बाद में विस्फोट हुआ।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक