Rajasthan Royals Head Coach for IPL 2026: श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज और पूर्व कप्तान कुमार संगकारा अब राजस्थान रॉयल्स की टीम में एक और बड़ी जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें आगामी आईपीएल 2026 के लिए हेड कोच नियुक्त किया है। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने संगकारा को आईपीएल 2025 से पहले टीम का डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनाया था।
संगकारा अब राहुल द्रविड़ की जगह हेड कोच के रूप में टीम का नेतृत्व करेंगे और राजस्थान रॉयल्स को दूसरी बार आईपीएल खिताब तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच रह चुके हैं संगकारा

48 वर्षीय संगकारा इससे पहले 2021 से 2024 तक राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच रह चुके हैं। उनके नेतृत्व में टीम 2022 में आईपीएल के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी और 2024 में प्लेऑफ का सफर तय किया था। हालांकि, आईपीएल 2025 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, टीम 14 मैचों में से केवल 4 मैच जीत सकी और अंक तालिका में नौवें स्थान पर रही। टूर्नामेंट के समापन के बाद द्रविड़ ने हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया।
हेड कोच बनने के बाद संगकारा का बयान
हेड कोच के पद पर लौटते हुए कुमार संगकारा ने कहा, “हेड कोच के रूप में वापस आकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इस टैलेंटेड ग्रुप के साथ काम करना जारी रखना मेरे लिए गर्व की बात है। हमारी कोचिंग टीम मजबूत है। विक्रम, ट्रेवर, शेन और सिड सभी अपने-अपने क्षेत्रों में अनुभवी हैं और हम खिलाड़ियों को बेस्ट तरीके से तैयार करेंगे। हमें पता है कि हमें क्या करना है और हमारा लक्ष्य एक मजबूत टीम तैयार करना है।”
संगाकारा का क्रिकेटिंग करियर

कुमार संगकारा के शानदार करियर पर नजर डालें तो इस दिग्गज श्रीलंकाई बल्लेबाज ने अपने पूरे प्रोफेशनल क्रिकेट करियर में कुल 103 शतक लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट संगकारा ने 134 मैच में 57.40 के शानदार औसत से 12,400 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 38 शतक निकले हैं। वनडे में उन्होंने 404 मैच में 41.98 की बेहतरीन औसत से 14,234 रन बनाए हैं। इस दौरान संग ने 25 शतक जड़े हैं।
फर्स्ट-क्लास और लिस्ट- ए क्रिकेट को मिलाकर संगकारा ने अपने करियर में ठीक 103 शतक जड़े, जो उन्हें दुनिया के सबसे विपुल रन-मशीन विकेटकीपर-बल्लेबाजों में से एक बनाता है। संगकारा न सिर्फ तकनीक के मास्टर थे, बल्कि दबाव में सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज भी माने जाते थे। श्रीलंका क्रिकेट के लिए उनका योगदान अमिट है।
RR के पास नए कप्तान का चयन करने की चुनौती
राजस्थान रॉयल्स के सामने अब एक और बड़ी चुनौती यह है कि टीम के नए कप्तान का चयन करना। संजू सैमसन के चेन्नई सुपर किंग्स में जाने के बाद टीम को नए नेतृत्व की तलाश है। टीम में यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और ध्रुव जुरेल जैसे युवा खिलाड़ी हैं, वहीं अनुभवी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा भी टीम का हिस्सा बन चुके हैं। अब यह देखना होगा कि फ्रेंचाइजी किस खिलाड़ी पर भरोसा करके टीम की कप्तानी सौंपती है।
राजस्थान रॉयल्स के फैंस को आगामी आईपीएल 2026 में टीम के प्रदर्शन से उम्मीदें हैं, और कुमार संगकारा की वापसी के साथ टीम अपने पुराने स्वाभाविक फार्म और प्रतिस्पर्धात्मक स्थिति को फिर से हासिल करने की कोशिश करेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

