पटना। लालू परिवार में बेटी रोहिणी आचार्य के साथ हुए अपमान पर बीजेपी समेत कई पार्टियों के नेता तेजस्वी और लालू यादव को लेकर बयान दे रहें है। सोमवार की सुबह केसरिया विधानसभा क्षेत्र से विजयी JDU उम्मीदवार शालिनी मिश्रा ने कहा, NDA को मिली इस प्रचंड जीत के लिए मैं पूरे बिहार का आभार व्यक्त करती हूं। बिहार की जनता कभी जंगलराज नहीं चाहती थी।

बिहार की बात करनी चाहिए

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के बयान पर उन्होंने कहा, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। किसी भी परिवार में ऐसा नहीं होना चाहिए। तेजस्वी यादव अकेले राजनीति कर रहे हैं सच नहीं है। वे लालू यादव के बेटे हैं और इसीलिए अपनी राजनीति चला रहे हैं। उन्हें पहले अपने परिवार का ध्यान रखना चाहिए और फिर बिहार की बात करनी चाहिए। मैं कामना करती हूं कि उनका परिवार एकजुट रहे।

राजनीति का विभत्स रूप रहा

JDU नेता नीरज कुमार ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के बयान पर कहा ये लालू यादव के परिवार का आंतरिक मामला है, लेकिन ये परिवारवाद की राजनीति का विभत्स रूप रहा है। रोहिणी सिर्फ लालू यादव की बेटी नहीं, बल्कि RJD परिवार और बिहार की बेटी है। अगर उस कन्या की आंखों में दर्द दिख रहा है, लालू यादव और राबड़ी देवी बेबस हो गए हैं। सवाल ये है कि ये रमीज कौन है? वो हिस्ट्रीशीटर है। लालू यादव के घर में कैसे रह रहा है? 10-11 आपराधिक मामलों वाला व्यक्ति RJD का चुनावी प्रबंधक है?

इससे बुरा दिन कोई नहीं होगा

बिहार भाजपा प्रमुख दिलीप जायसवाल ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के बयान पर कहा यह लालू यादव के परिवार का मामला है। रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी देकर लालू यादव की जान बचाई है। अगर उस परिवार में रोहिणी आचार्य का सम्मान नहीं किया जाता है, तो लालू यादव और राबड़ी देवी निश्चित रूप से इसका संज्ञान लेंगे और हमें नहीं लगता कि वे इसे बर्दाश्त करेंगे। तेजस्वी यादव की पहचान ही लालू यादव के बेटे के रूप में है। अगर लालू यादव असहाय हो गए, तो इस परिवार के लिए इससे बुरा दिन कोई नहीं होगा।