सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर एक बार फिर से फिल्म शोले की याद ताजा हो गई। दरअसल, एक शख्स दूसरी शादी को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया और अपनी मांग मनवाने के लिए ऊपर से कूदने की धमकी दी। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतार लिया गया।
यह पूरा मामला सालाखेड़ी चौकी का है। जानकारी के मुताबिक, वार्ड नंबर 28 अर्जुन नगर में पानी की टंकी के ऊपर एक व्यक्ति चढ़ गया। उसका कहना है कि छह महीने पहले ही उसकी पत्नी का निधन हो चुका है। वह दूसरी शादी को लेकर टंकी पर चढ़ गया और अपनी मांग को पूरा करने के लिए कूदने की धमकी देना लगा। यह देख लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
ये भी पढ़ें: अस्पताल में खुलेआम गुंडागर्दी: पुलिस की मौजूदगी में पिता-पुत्र की पिटाई, VIDEO वायरल
इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे टंकी से नीचे उतारा गया। यह कोई पहला मामला नहीं है, जब किसी शख्स की डिमांड पूरी नहीं होती तो वह अक्सर ऐसे ही रास्ते अपनाता है। वहीं लोगों की नगर निगम प्रशासन से मांग है कि रतलाम में जितनी भी टंकी है, उसके रास्ते को जल्द से जल्द बंद किया जाएगा। ताकि अप्रिय घटना को रोका जा सके।
ये भी पढ़ें: SDM हादसे का शिकार: ब्लैक स्कॉर्पियो ने मारी जोरदार टक्कर, गाड़ी के उड़े परखच्चे, अफसर के कमर-सिर पर चोट, ड्राइवर का हाथ टूटा
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

