रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर में चल रहे पैन कार्ड मामले में बड़ा फैसला आया है। जहां अदालत ने आज़म खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म खान को दोषी करार दिया है। सपा नेता और उनके बेटे अब्दुल्ला को फिर 7-7 साल की सजा हुई है।
कोर्ट ने दोनों पर 50-50 हजार का जुर्माना भी लगाया है। फैसले के बाद कोर्ट में ही पुलिसकर्मियों ने दोनों को हिरासत में ले लिया है।

क्या है पूरा मामला

अब्दुल्ल आज़म पर आरोप था कि उन्होंने चुनाव लड़ने की निर्धारित आयु पूरी न होने के बावजूद विधायक बनने के लिए कूटरचना कर दूसरा पैन कार्ड बनवाया, जिसमें अपनी उम्र अधिक दिखाई। आरोप है कि इस पूरी साज़िश में आज़म खान की भी भूमिका थी। अदालत ने सभी तथ्यों की जांच के बाद दोनों को दोषी माना है। यह फैसला राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

READ MORE: अखलाक लिंचिंग केस में बड़ा मोड़, सभी आरोपियों के केस होंगे वापस, सरकारी वकील ने की पुष्टि

आपको बता दें कि सपा के सीनियर नेता आजम खान 23 सितंबर को सीतापुर जेल से रिहा हुए थे। जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला 9 महीने पहले हरदोई जेल से रिहा हुए थे। अब दोनों फिर से दोनों जेल में सजा काटेंगे।