हैदराबाद में एक भव्य कार्यक्रम में एसएस राजामौली (SS Rajamouli) और उनकी टीम ने अपकमिंग फिल्म वाराणसी (Varanasi) से फैंस को रूबरू करवाया है. यहां फिल्म की मुख्य कलाकार महेश बाबू (Mahesh Babu), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) भी मौजुद थे. अपनी फिल्म से एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने सभी का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. इस दौरान उन्होंने स्टेज में एक बयान दिया जो वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा है कि पौराणिक प्रतीकों से भरी फिल्मों के बावजूद वो धार्मिक हिंदू नहीं हैं. वो खुद को नास्तिक मानते हैं, जो हिंदू धर्म का पालन करते हैं. उनका दावा है कि ये हिंदू धर्म से पहले का है. हालांकि इस बयान के चलते उन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लग रहे हैं.

‘मैं इश्वर में विश्वास नहीं रखता’

बता दें कि वाराणसी (Varanasi) के एक कार्यक्रम के कुछ समय पहले ही फिल्म की कुछ क्लिप्स ऑनलाइन लीक और तकनीकी गड़बड़ियां हो गईं थी. इस बाद से नाराज एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने तेलुगू भाषा में बात करते हुए कहा- ‘यह मेरे लिए एक इमोशनल पल है. मैं इश्वर में विश्वास नहीं रखता. मेरे पिताजी आए और कहा कि भगवान हनुमान पीछे से सब संभाल लेंगे. क्या वह ऐसे ही सब संभालते हैं. यह सोचकर मुझे गुस्सा आ रहा है.’

Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …

राजामौली ने क्यों कही ये बात?

एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने तकनीकी गड़बड़ियों पर बात करते हुए कहा कि “मेरी पत्नी भी भगवान हनुमान जी की बड़ी भक्त हैं. वह ऐसे व्यवाहर करती है जैसे हनुमान जी उनके दोस्त हैं और उनसे बातें करती हैं. मुझे उनपर गुस्सा आया. जब मेरे पिता ने हनुमान जी के बारे में बात की और सफलता के लिए उनके आशीर्वाद पर निर्भर रहने का सुझाव दिया, तो मुझे बहुत गुस्सा आया’.

Read More – पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा में शामिल हुए Shilpa Shetty और Rajpal Yadav …

बता दें कि इवेंट का ये क्लिप वायरल होने के बाद लोग एसएस राजामौली (SS Rajamouli) पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगाते हुए माफी की मांग कर रहे हैं.