सोहराब आलम, मोतिहारी। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को बंपर जीत मिली थी, जिसके बाद अब नई सरकार के गठन को लेकर प्रक्रिया तेज है। इस बीच पूर्वी चंपारण जिले के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीपल के पत्ते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की चित्र उकेर कर उन्हें खास अंदाज में जीत की बधाई दी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार द्वारा पीपल के पत्ते पर बनाई गई पीएम मोदी और सीएम मोदी की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। पत्ते के ऊपरी हिस्से में “OUR PRIDE C.M., P.M.” और नीचे “धन्यवाद बिहार” लिखा गया है। यह संदेश चुनाव परिणामों से पहले जनता, नेतृत्व और लोकतंत्र के प्रति कलाकार की सकारात्मक भावना को दर्शाता है।
सीएम नीतीश और पीएम मोदी को दी बधाई
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने कहा कि, बिहार में विधानसभा चुनाव का महापर्व का अब समाप्त हो चुका है। नए सरकार का गठन होना है। इस अवसर पर जीते हुए सभी माननीय सदस्यों सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार को बधाई देता हूं। मैं यह विश्वास करता हूं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह बिहार और तेजी से विकसित होगा और विकास करेगा।
ये भी पढ़ें- RJD Review Meeting: पटना में राजद की समीक्षा बैठक शुरू, लालू, राबड़ी और मीसा भारती समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

