जशपुर। नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शिक्षक गिरधर यादव घटना के बाद से फरार था। पीड़ित नाबालिग आरोपी शिक्षक गिरधारी राम यादव के घर में रहकर काम करती थी, फिर स्कूल जाती थी। नाबालिग को अकेली पाकर गिरधारी छेड़छाड़ व दुष्कर्म करता था।
शिक्षक से परेशान होकर पीड़िता उसके घर से भागी और घटना के संबंध में परिजनों को बताया। पीड़िता की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली जशपुर में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी शिक्षक फरार चल रहा था। पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। आरोपी जैसे ही कपड़े व रुपए लेने घर पहुंचा, पुलिस की टीम ने उसे धर दबोचा।

पुलिस की पूछताछ पर आरोपी गिरधारी राम यादव ने अपराध स्वीकार किया। पर्याप्त सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया। मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस बच्चों व महिलाओं से संबंधित अपराध को लेकर अत्यंत संवेदनशील है। कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी शिक्षक को उसके निवास से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

