मनेंद्र पटेल, दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में गैंगरेप का मामला सामने आया है, जहां महिला ने अपने ही पति के दो दोस्तों पर रेप का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों और संपर्क करवाने वाली एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल पीड़िता का पति धारा 307 के मामले में जेल में बंद है। जेल जाने से पहले उसने अपनी पत्नी को कहा था कि वह बाहर उसके दोस्तों के संपर्क में रहे। इसी बीच पति के एक दोस्त ने पीड़िता से मिलने की कोशिश की और इसके लिए उसने महिला की भाभी का सहारा लिया।


भाभी के माध्यम से जान-पहचान होने के बाद युवक पीड़िता से मिलने उसके घर पहुंचा। घर पहुंचने पर पीड़िता ने पाया कि उसका दूसरा दोस्त पहले से ही अंदर मौजूद था। आरोप है कि दोनों युवकों ने महिला के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। वारदात के बाद पीड़िता ने साहस दिखाते हुए तुरंत थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई।
दुर्ग एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और दोनों आरोपियों के साथ संपर्क करवाने वाली महिला को भी गिरफ्तार किया। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि आरोपी महिला भी इस अपराध में बराबर की दोषी है, क्योंकि उसने जानबूझकर पीड़िता और आरोपियों के बीच संपर्क करवाया था। आरोपियों पर 70(1), 115(2)-BNS, 127(2)-BNS और 332(b)-BNS के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

