Golden Ratio: क्या है गोल्डन रेशियो? जिसमें दुनिया में 8वें नंबर पर आईं ऐश्वर्या राय

गोल्डन रेशियो ने साबित कर दिया कि 'ब्यूटी' यानी 'खूबसूरती' सिर्फ देखने वाले की आंखों में नहीं होती, बल्कि शुद्ध गणित में भी होती है.

ये फॉर्मूला किसी की जाति, रंग, या देश को नहीं देखता, ये सिर्फ आपके चेहरे की बनावट की खूबसूरती को सलाम करता है.

ऐश्वर्या राय का नाम भी गोल्डन रेशियो की टॉप 10 एक्ट्रेस में शामिल हो गया है.

लंदन के मशहूर प्लास्टिक सर्जन डॉ. जूलियन डी सिल्वा ने इसी पुराने फॉर्मूले को उठाया और उसे मॉडर्न टेक्नोलॉजी से चमका दिया.

उन्होंने दुनियाभर की हसीन हस्तियों के चेहरों को कंप्यूटर पर स्कैन किया, मापा और फिर उस जादुई नंबर, 1.618 से मैच करके एक स्कोर दिया. उनकी लिस्ट में ऐश्वर्या राय बच्चन 8वें नंबर पर हैं.

AI Marriage: जापानी महिला ने AI क्रिएटेड पार्टनर संग रचाई शादी