CG News: रायपुर. कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की सूची अगले दो-तीन दिनों के भीतर जारी हो सकती है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) ने प्रदेश नेताओं की मंगलवार को दिल्ली में बैठक बुलाई है. इसमें प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डा. चरण दास महंत शामिल होंगे. प्रदेश के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के भी शामिल होने की चर्चा है. बैठक में प्रदेश महासचिव सचिन पायलट के साथ तीन प्रभारी सचिव एसए संपत कुमार, जरिता लैतफलांग और विजय जांगिड़ भी मौजूद रहेंगे.
शीर्ष नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ समेत देश के 12 राज्यों में चल रहे एसआइआर को लेकर बैठक बुलाई है. हालांकि, यह भी माना जा रहा है कि संगठन सृजन अभियान के तहत नए जिला अध्यक्षों की सूची फाइनल हो सकती है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि जिला अध्यक्षों की चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. बिहार विधानसभा चुनाव की वजह से अटकी हुई थी. इस पर सिर्फ राहुल गांधी की अंतिम मुहर बाकी है. संगठन में बड़े बदलाव की चर्चा है.


41 जिलाध्यक्षों में से 27 के चेहरे बदलने तय माना जा रहा हैं. वहीं, 14 में से पांच-छह को ही दोबारा मौका मिलने की उम्मीद है. शीर्ष नेतृत्व ने मार्च में बालोद, दुर्ग ग्रामीण, नारायपणुर, कोंडागांव, कोरबा शहर व ग्रामीण, बलौदाबाजार, सारंगढ़ बिलाईगढ़, सरगुजा, बलरामपुर, बेमेतरा में जिला अध्यक्ष नियुक्त किए थे. नगरीय निकाय चुनाव से पहले मुंगेली, बस्तर ग्रामीण और रायगढ़ ग्रामीण में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हुई थी. हालांकि, इन जिलों के लिए भी केंद्रीय नेतृत्व ने पर्यवेक्षक तय किए गए थे. इन जिलों में अध्यक्षों के कार्यों और सक्रियता की समीक्षा करके पर्यवेक्षक रिपोर्ट तैयार कर एआइसीसी को सौंपा है. पांच-छह जिलाध्यक्षों की प्रदर्शन संतोषजनक पाया गया है. कांग्रेस इस बार परफार्मेंस बेस्ड सिस्टम अपना रही है, जिसके तहत हर छह महीने में जिलाध्यक्षों के काम की समीक्षा होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

