IPL 2026: आईपीएल के 19वें संस्करण से पहले डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को लेकर मालिकाना हक बदलने की चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार, कांतारा, KGF और Salaar जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्माण करने वाली दिग्गज प्रोडक्शन कंपनी होमबेल फिल्म्स ने RCB में हिस्सेदारी खरीदने में गहरी रुचि दिखाई है।

फिलहाल RCB के मालिकाना हक वाली कंपनी डियागो इंडिया टीम में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए तैयार है और इसी सिलसिले में कई बड़े नामों के साथ बातचीत चल रही है। सूत्रों का दावा है कि होमबेल फिल्म्स और डियागो इंडिया के बीच बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है तथा ये डील IPL 2026 से पहले पूरी हो सकती है।

पहले भी साथ काम कर चुके हैं RCB और होमबेल

रिपोर्ट्स बताती हैं कि होमबेल फिल्म्स और RCB का रिश्ता नया नहीं है। होमबेल 2023 से RCB की ऑफिशियल डिजिटल पार्टनर रही है। इस दौरान कंपनी ने टीम के लिए कई बड़े डिजिटल मार्केटिंग कैंपेन चलाए, आकर्षक क्रिएटिव प्रोमो बनाए और सिनेमैटिक मैच टीजर्स तैयार किए है।

RCB की ब्रांडिंग और डिजिटल पहुंच में होमबेल के काम को काफी सराहा गया था। अब माना जा रहा है कि यह साझेदारी टीम की मालिकाना हिस्सेदारी तक पहुंच सकती है।

अडानी से लेकर निखिल कामत तक कई दिग्गजों की नजर RCB पर

होमबेल फिल्म्स के अलावा कई अन्य उद्योगपतियों और कंपनियों ने भी RCB को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दिग्गज नामों ने रुचि जताई है:

  • गौतम अडानी
  • JSW ग्रुप
  • देवयानी इंटरनेशनल
  • जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत
  • सीरम इंस्टीट्यूट के मालिक अदार पूनावाला

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इनमें से किसने आधिकारिक तौर पर डियागो इंडिया को प्रस्ताव भेजा है।

18 साल बाद पहली बार चैंपियन बनी RCB

IPL 2025 का संस्करण RCB के लिए ऐतिहासिक रहा। टीम ने 18 साल के लंबे इंतजार के बाद अपना पहला IPL खिताब जीता। टीम की इस सफलता के बाद डियागो इंडिया ने RCB की वैल्यू करीब 17,000 करोड़ रुपये आंकी थी और इसी के साथ हिस्सेदारी बेचने का इरादा भी जताया था। अब जब IPL 2026 करीब है, टीम के मालिकाना ढांचे में बदलाव की संभावना और तेज़ हो गई है।

RCB की IPL 2026 रिटेंशन लिस्ट

15 नवंबर को जारी की गई रिटेंशन लिस्ट में RCB ने अपने मुख्य खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। टीम में रिटेन किए गए खिलाड़ी इस प्रकार हैं:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की रिटेन-रिलीज़ लिस्ट

रिटेन किए गए खिलाड़ीरिलीज़ किए गए खिलाड़ी
रजत पाटीदार (कप्तान)मयंक अग्रवाल
विराट कोहलीस्वास्तिक चिकारा
देवदत्त पडिक्कलटिम सेफर्ट
फिल साल्टलियाम लिविंगस्टोन
जितेश शर्मामनोज भंडागे
क्रुणाल पंड्यालुंगी एनगिडी
स्वप्निल सिंहब्लेसिंग मुजारबानी
टिम डेविडमोहित राठी
रोमारियो शेफर्ड
जैकब बेथेल
जोश हेजलवुड
यश दयाल
भुवनेश्वर कुमार
नुवान तुषारा
रसिख सलाम डार
अभिनंदन सिंह
सुयश शर्मा

यह लिस्ट साफ करती है कि RCB अगले सीजन में अपने मजबूत कोर ग्रुप के साथ मैदान में उतरना चाहती है।

फैसला जल्द आने की उम्मीद

होमबेल फिल्म्स और डियागो इंडिया के बीच जारी बातचीत से उम्मीद है कि आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले टीम के मालिकाना ढांचे को लेकर बड़ी घोषणा हो सकती है। RCB के ब्रांड वैल्यू और उसके विशाल फैनबेस को देखते हुए टीम में निवेश करना किसी भी कंपनी के लिए एक बड़ा बिज़नेस अवसर माना जा रहा है।

फिलहाल क्रिकेट प्रशंसकों की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि RCB का नया मालिक कौन होगा- फ़िल्मी दुनिया का दिग्गज ब्रांड होमबेल, या भारत के किसी प्रमुख उद्योगपति का समूह।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H