Odisha Bus Strike 2025: भुवनेश्वर. अखिल ओडिशा बस मालिक संघ (AOBOA) ने चेतावनी दी है कि अगर राज्य सरकार मोटर वाहनों की जांच के लिए पुलिस को अतिरिक्त अधिकार देती है, तो वे 1 दिसंबर से राज्यव्यापी हड़ताल पर चले जाएँगे.

AOBOA के महासचिव देवेंद्र कुमार साहू ने कहा कि इस फैसले से बस संचालक चिंतित हैं, उन्हें बढ़ते उत्पीड़न और मनमाने जुर्माने का डर है. साहू ने संवाददाताओं से कहा, “लगभग 40 साल पहले इसी तरह के एक कदम को सत्ता के दुरुपयोग और बढ़ते भ्रष्टाचार के कारण वापस लेना पड़ा था.”

Also Read This: ब्रह्माकुमारी स्वर्ण जयंती में CM माझी का संदेश: आध्यात्मिक अनुशासन से बनेगा ‘समृद्ध और स्वर्णिम ओडिशा’

उन्होंने आगे कहा कि अब तक मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत पुलिस के पास सीमित अधिकार थे, जिसके तहत वह लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों की जांच और हेलमेट व सीट-बेल्ट के नियमों को लागू करने की अनुमति देती थी. संघ इन कदमों का समर्थन करता है. उन्होंने कहा, “लेकिन अब पुलिस के अधिकार का दायरा बढ़ रहा है.”

Also Read This: बेटा न पैदा करने की सजा! पति ने पत्नी समेत पांच बेटियों को घर से निकला

AOBOA ने पहले मुख्यमंत्री मोहन माझी को एक ज्ञापन सौंपकर इस प्रस्ताव की समीक्षा करने का आग्रह किया था. संघ अपने अगले कदमों पर फैसला लेने के लिए 25 नवंबर को एक आम बोर्ड बैठक करेगा.

अगर सरकार इस पर अमल करती है, तो 1 दिसंबर से ओडिशा की सभी निजी बसें सड़कों से नदारद रहेंगी. एसोसिएशन ने यह भी चेतावनी दी है कि इस कदम से परिवहन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो सकती हैं, जिससे हजारों दैनिक यात्री प्रभावित होंगे.

Also Read This: नुआपड़ा उपचुनाव: BJP ने BJD पर जनादेश का अपमान करने का आरोप, अनिल बिस्वाल बोले- ‘राहुल गांधी वाली राह पर चल रही बीजद’