अभय मिश्रा, मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से आज स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी एक बड़ी और सराहनीय खबर आई है। हनुमना में जेके अस्पताल और एलएनसीटी मेडिकल कॉलेज के संयुक्त प्रयास से एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ खुद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने किया। इस कैंप में न सिर्फ हज़ारों लोगों को मुफ्त जांच और दवाइयां मिलीं, बल्कि गंभीर मरीजों के लिए एक ऐसी व्यवस्था की गई है, जो उनके लिए जीवनदान साबित हो सकती है। 

READ MORE: देवास में चौड़ीकरण के नाम पर ‘ज़बरिया तोड़फोड़’! व्यापारियों की निजी जमीन पर चला निगम का बुलडोज़र, TDR की मांग पर राजानी ने सीएम को लिखा पत्र

 मऊगंज जिले के हनुमना में लगा यह विशाल स्वास्थ्य शिविर, हजारों जरूरतमंदों के लिए उम्मीद की किरण लेकर आया। जेके अस्पताल और एलएनसीटी मेडिकल कॉलेज द्वारा आयोजित इस शिविर का उद्घाटन करने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला और मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल पहुंचे। उपमुख्यमंत्री शुक्ला ने पहले विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम से मुलाकात की और शिविर में की गई स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। इस शिविर में 75 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद थे। जनरल मेडिसिन, अस्थि रोग, स्त्रीरोग, नेत्र, ईएनटी से लेकर हृदय रोग तक, लगभग हर विभाग के डॉक्टरों ने मरीजों का परीक्षण किया।

READ MORE: कुएं में गिरी 4 साल की बच्ची: बचाने के लिए मां ने भी लगा दी छलांग, फिर भी नहीं बच सकी मासूम की जान 

 शिविर में सिर्फ परामर्श ही नहीं, बल्कि एक्स-रे, ईसीजी और सोनोग्राफी जैसी महंगी जांचें भी पूरी तरह निःशुल्क की गईं। जांच के बाद डॉक्टरों द्वारा लिखी गई सभी दवाइयां भी मरीजों को मुफ्त दी गईं। लेकिन इस शिविर की सबसे बड़ी उपलब्धि रही गंभीर और जटिल बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए की गई विशेष व्यवस्था। जेके अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रमेश शुक्ला ने जानकारी दी कि शिविर में चिन्हित ऐसे सभी मरीजों को इलाज के लिए भोपाल ले जाया जाएगा।

डॉ. शुक्ला ने बताया कि भोपाल में इन मरीजों का ऑपरेशन, एडवांस टेस्ट, भर्ती से लेकर डिस्चार्ज तक का सारा खर्च पूरी तरह निःशुल्क होगा, चाहे मरीज के पास आयुष्मान कार्ड हो या न हो। इतना ही नहीं, मरीजों को सुरक्षित रूप से भोपाल ले जाने और इलाज के बाद वापस घर तक छोड़ने की भी विशेष व्यवस्था की गई है। सुबह से शाम तक चले इस शिविर में आसपास के गांवों सहित दूर-दराज से आए हजारों लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H