दिल्ली धमाके को लेकर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने फरीदाबाद में नॉर्थल जोनल काउंसिल (NZC) की बैठक के दौरान कहा कि दिल्ली में जिन भी लोगों ने बम धमाके को अंजाम दिया है उन्हें हम पाताल से भी ढूंढ़ निकालेंगे और मारेंगे. आपको बता दें कि दिल्ली बम धमाके में 15 लोगों की मौत हुई है और कई लोग अभी भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है. NIA भी इस मामले की जांच में शामिल हैं. NIA ने सोमवार को इस मामले से जुड़े एक और बड़े आतंकी को श्रीनगर से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किया गया आतंकी दिल्ली धमाके में शामिल आतंकी उमर का सहयोगी है.
श्रीनगर से एक और आरोपी गिरफ्तार
NIA ने श्रीनगर से एक और संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। दिल्ली बम धमाके की जांच कर रही NIA ने श्रीनगर से जासिर बिलाल वानी उर्फ दानिश को अरेस्ट किया है। दानिश एक कश्मीरी निवासी है, इसे आरसी-21/2025/एनआईए/डीएलआई मामले में घाटी में मौजूद एनआईए टीम द्वारा जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया है।
आत्मघाती हमलावर का था खास सहयोगी
एनआईए के अधिकारियों ने कहा कि लाल किले के पास हुए विस्फोट में ‘सह-षड्यंत्रकर्ता’ की भूमिका निभाने के आरोप में जसीर बिलाल वानी को श्रीनगर से गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के अनुसार वानी ने ‘आत्मघाती हमलावर’ डॉ. उमर उन नबी के साथ मिलकर धमाका कराने में सक्रिय भूमिका निभाई थी। इस हमले में 13 लोगों की जान गई थी।
रॉकेट बनाने की कोशिश
एनआईए ने अपने बयान में कहा कि अनंतनाग के काजीगुंड निवासी वानी ने ड्रोन में बदलाव कर और विस्फोट से पहले रॉकेट बनाने की कोशिश करके आतंकी हमले के लिए तकनीकी सहायता प्रदान की थी। वानी उर्फ दानिश को एजेंसी की टीम ने श्रीनगर से गिरफ्तार किया। बयान में बताया गया कि वानी हमले की साजिश रचने में उमर उन नबी के साथ सीधे तौर पर शामिल था। एनआईए 10 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी में हुए इस विस्फोट के पीछे की साजिश की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

