जितेंद्र सिन्हा, राजिम। राजिम कृषि उपज मंडी से रायपुर तक सोमवार को किसानों की निकलने वाली पद यात्रा को अनुविभागीय अधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने मंडी परिसर गेट में ही रोक दिया. पुलिस-प्रशासन के इस कदम से आक्रोशित क्षेत्र के किसान जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के बैनर तले किसान बे-मौसम बारिश से हुई फसल क्षति का तत्काल आंकलन कर क्षतिपूर्ति दिए जाने सहित स्वामीनाथन आयोग के सिफारिशों को लागू किये जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.
किसानों की मंशा राजिम मंडी से रायपुर स्थित राजभवन तक पदयात्रा की है. लेकिन किसानों की पदयात्रा शुरू होने से पहले ही प्रशासन के निर्देश पर पुलिस ने उन्हें मंडी गेट से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : पांच सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों का आंदोलन, आज राजिम से राजधानी रायपुर के लिए पैदल होंगे रवाना
हालांकि, पुलिस कार्रवाई प्रशासन के निर्देश पर कार्रवाई की बात कह रही है, लेकिन इस संबंध में एसडीएम एसके वाहिले कुछ भी कहने से बच रहे हैं. बहरहाल, किसानों की पदयात्रा को रोककर प्रशासन ने उनके आक्रोश को और बढ़ा दिया है.
देखिए वीडियो :
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=wdRlZ2DKQOc[/embedyt]