हकिमुददीन नासिर, महासमुंद। छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 15 नवंबर से औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। इस बीच जिले में धान खरीदी की प्रक्रिया में लापरवाही और अनियमितताओं के मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। कलेक्टर के निर्देश पर छत्तीसगढ़ अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम (ESMA) के तहत 03 सहायक समिति प्रबंधक और 01 कर्मचारी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

बता दें कि FIR दर्ज किए गए अधिकारियों में राजेश प्रधान, सहायक समिति प्रबंधक तोरेसिंहा; घनश्याम चौधरी, सहायक समिति प्रबंधक भूकेल; पंकज साव, सहायक समिति प्रबंधक बिछिया और कौशल साहू, कर्मचारी, प्राथमिक कृषक साख समिति खट्टी शामिल हैं।
प्रशासन ने बताया कि धान खरीदी में विलंब और नियमों की अनदेखी की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। किसानों की फसल समय पर खरीद न होने और नियमों की अवहेलना को देखते हुए अधिकारियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी केंद्रों पर पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता और अनुशासन के साथ संचालित होनी चाहिए, और किसी भी अधिकारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

