रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। जहां, नशे में धूत तेज रफ्तार बाइक पर सवार तीन युवक बोलेरो से जा भिड़े। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।
बोलेरो चालक हुआ फरार
बोलेरो में सवार लोग कोतवाली नगर क्षेत्र के अमर नगर के निवासी बताए गए हैं, वहीं मृतक सोनिया नगर के रहने वाले थे। हादसे में बोलेरो सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। दुर्घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन वहीं छोड़कर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

