अभिषेक सेमर, तखतपुर। शासकीय प्राथमिक शाला उमरिया में बच्चों को पढ़ाना छोड़कर शिक्षक के सोने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा, जिससे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। वीडियो में शिक्षक आराम से स्कूल के कमरे में सोते दिखाई दे रहे हैं, जबकि छोटे-छोटे बच्चे पढ़ाई करने के बजाय स्कूल का काम करते नजर आ रहे हैं।

ग्रामीणों ने इसे नन्हे बच्चों के भविष्य और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बताते हुए कड़ी आपत्ति जताई है। बच्चों से पढ़ाई कराने के स्थान पर सफाई और अन्य काम करवाए जाने की जानकारी भी सामने आई है, जिसे लेकर अभिभावक बेहद नाराज हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी कामेश्वर बैरागी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच टीम गठित की है। टीम को तीन दिवस के भीतर विस्तृत जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। बीईओ ने कहा कि वीडियो में दिख रहे तथ्य बेहद चिंताजनक है। यदि जांच में शिक्षक दोषी पाए जाते हैं तो नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों में आक्रोश, शिक्षा विभाग पर उठाए सवाल

ग्रामीणों ने इस घटना को शिक्षा की गुणवत्ता पर गहरा आघात बताते हुए दोषी शिक्षक पर तुरंत निलंबन सहित कठोर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही यह भी सवाल उठाया है कि विद्यालय निरीक्षण व्यवस्था के बावजूद ऐसे हालात कैसे बन रहे हैं? लोगों ने शिक्षा व्यवस्था की जवाबदेही और बच्चों की सुरक्षा को लेकर कड़े प्रावधान लागू करने की मांग की है।

सरपंच ने कहा – मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाए

इस मामले में ग्राम पंचायत उमरिया के सरपंच मधु कौशिक ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय में बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। अध्यापन समय में शिक्षक का सोते हुए पाया जाना बिल्कुल अस्वीकार्य है। यह न केवल शिक्षकीय मर्यादा का उल्लंघन है बल्कि मासूम बच्चों के भविष्य के साथ सीधा खिलवाड़ भी है। वीडियो सामने आने के बाद मैंने स्वयं विद्यालय जाकर निरीक्षण करने का निर्णय लिया है और मामले की शिकायत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से करूंगी। मामले की जांच निष्पक्ष हो और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
सरपंच ने यह भी कहा कि ग्राम पंचायत बच्चों के हित में आने वाले समय में विद्यालय की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखेगी और अभिभावकों के साथ बैठक कर शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाएगी।

देखें वीडियो –