उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर में कैंट थाना अंतर्गत स्टेशन रोड पर एक दुकान के बाहर युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी। मृतक युवक की 18 नवंबर की लगुन (सगाई ) और 4 दिसंबर की शादी थी। हत्या का कारण और आरोपी अभी अज्ञात है। 

READ MORE: एनसीएल दूधिचुआ में बड़ा हादसा: लोहे की प्लेट लगने से मजदूर की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

कैंट थाना क्षेत्र के भगवान गंज स्टेशन रोड पर सोमवार की देर शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक की चाकू घोप कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 33 वर्षीय दीपचंद साहू के रूप में हुई जो अंबेडकर वार्ड,धर्मश्री, थाना मोतीनगर का रहने वाले था। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक लिधौरा के स्कूल में पदस्थ शिक्षिका की कार का ड्राइवर था। बताया जा रहा है कि दीपचंद की 18 नवंबर को लगुन थी और 4 दिसंबर को शादी होनी थी। 

READ MORE: ऐसा दोस्त किसी को ना मिलेः पति की गैर मौजूदगी में दोस्त ने किया दुष्कर्म, देवर और बेटे ने रंगे हाथ पकड़ा

परिजनों के अनुसार मृतक दीपचंद शिक्षिका के साथ भगवानगंज स्थित एक कार पार्लर में गाड़ी की सर्विसिंग कराने आया था। तभी मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात बदमाशों ने अचानक उस पर धावा बोला और चाकूओ से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल दीपचंद को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मोटरसाइकिल से ही फरार हो गए है और उनकी तलाश के लिए पुलिस ने विशेष टीम गठित की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H