Bihar News: नीतीश कुमार ने आज सोमवार (17 नवंबर) को अपने कैबिनेट की अंतिम बैठक की। बैठक खत्म होने के साथ ही सीएम राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से मुलाकात की हालांकि उन्हें अपना इस्तीफा नहीं सौंपा। राज्यपाल से मुलाकात करना और इस्तीफा नहीं सौंपने को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इस बीच नीतीश कुमार के इस्तीफा नहीं देने पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बड़ा दावा किया है।

‘बीजेपी नीतीश को नहीं बनाना चाहती सीएम’

पप्पू यादव ने कहा कि, नीतीश कुमार ने आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया। विधानसभा भंग नहीं हुई क्योंकि उन्हें डर है कि खेला होने वाला है। साथ ही पप्पू यादव ने यह दावा किया कि, बीजेपी नीतीश को मुख्यमंत्री बनाना नहीं चाहती है। हिंदी पट्टी में बिहार ऐसा राज्य है. जहां BJP का मुख्यमंत्री नहीं हुआ है। इसलिए BJP अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है।

पप्पू यादव ने आगे कहा कि, भाजपा इस प्रयास में लगी हुई है कि बिना जेडीयू अन्य सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार बना लें। बीजेपी महागठबंधन के दलों को भी तोड़ने में लगी हुई है।

नीतीश को महागठबंधन में आने का ऑफर

पप्पू यादव ने साथ ही नीतीश कुमार को महागठबंधन की ओर से ऑफर भी दे दिया। उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार को हम ऑफर देते हैं कि महागठबंधन में आएं और मुख्यमंत्री पांच साल रहें। इसके लिए कांग्रेस में हमने बात भी कर लिया है।

पूर्णिया सांसद ने यह भी कहा कि, यदि बीजेपी मजबूरी में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बना भी लेगी तो बंगाल चुनाव के बाद उनको हटा देगी। उन्होंने दावा किया कि, बीजेपी, जेडीयू को बिहार में और दिल्ली में भी सांसदों को तोड़ेंगी और अपना मुख्यमंत्री बना लेगी। उन्होंने अपील की कि 19 तारीख तक नीतीश कुमार महागठबंधन के अपने परिवार में वापस आ जाएं, वो समाजवादी विचारधारा के हैं।

ये भी पढ़ें- कैमूर: रामगढ़ से नवनिर्वाचित बसपा विधायक सतीश यादव ने जिला प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला?