फिंगेश्वर। गरियाबंद जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति को खंडित करने से ग्रामीणों में आक्रोश है। पुलिस ने मामला दर्ज कर गांव के ही आरोपी पूनानंद उर्फ राजू साहू को हिरासत में लिया है। पूरा मामला फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम जेन्जरा का है।
बता दें कि ग्राम पंचायत में स्व. रघुनाथ साहू की स्मृति में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतीकात्मक स्वरूप मूर्ति स्थापित की गई थी। साल 2019 में प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अमितेश शुक्ल ने गांव के गांधी चौक में मूर्ति का अनावरण किया था।तब से ग्रामीण उक्त चौक पर गांधी जयंती मनाने के साथ ही राष्ट्रपिता के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हैं।


बीती रात अज्ञात व्यक्ति ने महात्मा गांधी की मूर्ति को खंडित कर दिया है। राजिम के पूर्व विधायक अमितेश शुक्ल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांत व आदर्शों के साथ खिलवाड़ कर उनकी प्रतीकात्मक स्वरूप को खंडित करने वालों के खिलाफ कड़ी की मांग की है। ग्रामीणों ने भी जल्द दोषी व्यक्ति को कड़ी सजा देने की मांग की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

