National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (17 नवंबर 2025) की खबरों में शेख हसीना को फांसी की सजा; टैरिफ युद्ध के बीच भारत-अमेरिका के बीच हुई पहली बड़ी डील; सोना ₹2,000 सस्ता,  अमित शाह बोले- दिल्ली ब्लास्ट के आरोपियों को पाताल से भी खोज कर मारेंगे प्रमुख रहा।

1. शेख हसीना को फांसी की सजा

बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को मौत की सजा सुनाई गई है। बांग्लादेश की इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल कोर्ट ने फांसी का फैसला सुनाया है। उन पर मानवता के खिलाफ अपराध के 5 आरोप हैं। इनमें हत्या, अपराध रोकने में नाकामी और मानवता के खिलाफ अपराध सबसे अहम हैं। कोर्ट के फैसले का लाइव टेलीकास्ट किया गया।

पढ़े पूरी खबर…

2. टैरिफ युद्ध के बीच भारत-अमेरिका के बीच हुई पहली बड़ी डील

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता (India-US Trade Deal) भले ही अभी फाइनल नहीं हो सका है, लेकिन टैरिफ विवाद के बीच भारत सरकार अमेरिका के आगे नर्म रुख अख्तियार करती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल, मोदी सरकार और अमेरिका ने पहली डील साइन की है। इस डील के तहत भारत अमेरिका से करीब 2.2 मिलियन टन (MTPA) LPG खरीदेगा। ये भारत की सालाना जरूरत का 10% है। यह डील केवल एक साल यानी 2026 के लिए है।

पढ़े पूरी खबर…

3. सोना ₹2,000 सस्ता

सोमवार को सोना-चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 10 ग्राम सोना ₹2,080 गिरकर ₹1,22,714 पर पहुंच गया है. इससे पहले इसकी कीमत ₹1,24,794 थी. चांदी की कीमतों में भी बड़ी गिरावट आई. एक किलो चांदी ₹5,237 टूटकर ₹1,54,130 पर आ गई, जबकि पहले यह ₹1,59,367 प्रति किलो थी.

पढ़े पूरी खबर…

4. अमित शाह बोले- दिल्ली ब्लास्ट के आरोपियों को पाताल से भी खोज कर मारेंगे

दिल्ली धमाके को लेकर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने फरीदाबाद में नॉर्थल जोनल काउंसिल (NZC) की बैठक के दौरान कहा कि दिल्ली में जिन भी लोगों ने बम धमाके को अंजाम दिया है उन्हें हम पाताल से भी ढूंढ़ निकालेंगे और मारेंगे. आपको बता दें कि दिल्ली बम धमाके में 15 लोगों की मौत हुई है और कई लोग अभी भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है. NIA भी इस मामले की जांच में शामिल हैं. NIA ने सोमवार को इस मामले से जुड़े एक और बड़े आतंकी को श्रीनगर से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किया गया आतंकी दिल्ली धमाके में शामिल आतंकी उमर का सहयोगी है.

पढ़े पूरी खबर…

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

सऊदी अरब में जिंदा जल गए 42 भारतीयः सऊदी अरब में 42 भारतीय जिंदा जल गए (42 Indians were burnt alive) हैं। उमरा के लिए भारतीयों यात्रियों को लेकर जा रही बस डीजल टैंकर से टकरा गई। हादसे के बाद बस में आग लग गई। इसमें जिंदा जलकर 42 भारतीयों की मौत हो गई है। मरने वालों में 20 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं। सभी मरने वाले हैदराबाद के रहने वाले हैं। तेलंगाना सरकार ने घटना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कहा कि वह रियाद में भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में है। (पूरी खबर पढ़े)

महाराष्ट्र : काशीनाथ चौधरी को 24 घंटे में ही बीजेपी ने निकालाः भाजपा ने पालघर के काशीनाथ चौधरी को पार्टी में शामिल किए जाने के कुछ ही घंटों बाद उनकी एंट्री बैन कर दी है। चौधरी का नाम 2020 के पालघर साधु हत्याकांड के दौरान विवादों में आया था, जिसके बाद पार्टी के भीतर और बाहर विरोध के स्वर उठने लगे थे। विरोध बढ़ने पर प्रदेश नेतृत्व ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उनकी सदस्यता रद्द कर दी। भाजपा ने स्पष्ट किया है कि पार्टी किसी भी विवादास्पद व्यक्ति को स्थान देने के पक्ष में नहीं है और इस मामले में हुई चूक को तत्काल सुधार लिया गया है। (पूरी खबर पढ़े)

जनरल उपेंद्र द्विवेदी बोले- भारत किसी भी युद्ध के लिए पूरी तरह तैयारः  इंडियन आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) और आतंकियों को सख्त चेतावनी दी है। जनरल द्विवेदी ने साफ कहा है कि भारत किसी भी परिस्थिति में लंबी लड़ाई के लिए तैयार है और दुश्मन चाहे पाकिस्तान हो या उसके समर्थित आतंकी, सेना हर खतरे का मुंहतोड़ जवाब देने की क्षमता रखती है। इंडियन आर्मी चीफ का ये बयान उस समय आया है, जब देश के शीर्ष सैन्य कमांडरों और रणनीतिक विशेषज्ञों की मौजूदगी में चाणक्य डिफेंस डायलॉग होने वाली है। उन्होंने कश्मीर में आतंकवाद में कमी और पाकिस्तान की भूमिका पर जोर दिया। (पूरी खबर पढ़े)

महाविकास अघाड़ी में मची खलबलीः बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद विपक्ष में भगदड़ की स्थिति है। इसका असर कई राज्यों की राजनीति पर पड़ा है। बिहार चुनाव रिजल्ट के कारण महाराष्ट्र की विपक्षी पार्टी महाविकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) (कांग्रेस, शिवसेना उद्धव गुट और एनसीपी शरद गुट) में खलबली मच गई है। इसी का असर है कि कांग्रेस (Congress) ने मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव अकेले लड़ने का ऐला न किया है। कांग्रेस की घोषणा के एक दिन बाद, शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि कांग्रेस अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है। उनकी पार्टी भी ऐसा ही करने को आजाद है। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m