शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में इस बार नवंबर में ही कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है। मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले 84 साल में नवंबर महीने का सबसे कम तापमान है। इससे पहले 1940 में भोपाल में 5.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ था। राजगढ़ सबसे ठंडा रहा जहां पारा 5 डिग्री तक गिर गया। उमरिया में 7 डिग्री, इंदौर में 7.2 डिग्री, नौगांव में 7.3 डिग्री, बैतूल में 8.2 डिग्री, रीवा में 8.3 डिग्री और मलाजखंड (बालाघाट) में 8.4 डिग्री तापमान रहा।

इन जिलों में कोल्ड वेव का ऑरेंज अलर्ट

भोपाल, इंदौर, राजगढ़ सहित कई जिलों में मंगलवार को तीव्र शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।शीतलहर की चेतावनी वाले जिलों में धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, हरदा, बैतूल, देवास, सीहोर, शाजापुर, विदिशा, रायसेन, सागर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, पन्ना, दमोह, जबलपुर, कटनी, मैहर और शहडोल शामिल हैं। कुल मिलाकर प्रदेश के लगभग आधे हिस्से में अगले 48 घंटों तक शीतलहर का अलर्ट है।

स्कूलों की बदली टाइमिंग 

ठिठुरन भरी सर्दी को देखते हुए भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर सहित कम से कम 9 शहरों में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है। ज्यादातर जगहों पर सुबह 9 या 9:30 बजे से पहले स्कूल नहीं खुल रहे। 

READ MORE: MP Morning News: आज से भोपाल के स्कूलों के समय में बदलाव, सीएम डॉ मोहन यादव बैक टू बैक लेंगे बैठकें, उद्योग धंधों से रोजगार पाने वालों का सम्मेलन कराएगी सरकार, आज दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक  

मौसम विज्ञानियों के अनुसार हिमालय क्षेत्र से आ रही बर्फीली उत्तरी-पश्चिमी हवाएं लगातार मैदानी इलाकों में पहुंच रही हैं। 22 नवंबर से बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में एक निम्न दाब का क्षेत्र सक्रिय हो रहा है। इसके प्रभाव से 23-24 नवंबर के आसपास मध्य प्रदेश में बादल छा सकते हैं और कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है, जिससे ठंड में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H