कानपुर. जिले में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है. यात्रियों से भरी एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गई. घटना में 3 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 15 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी सामने आई है. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए भेजा.

इसे भी पढ़ें- प्यार, शादी और फिर… पति के साथ संबंध बनाकर ‘लुटेरी दुल्हन’ दर्ज कराती थी रेप का केस, करती थी उगाही, चौथी शादी ने खोल दी चारसौबीसी की पोल

बता दें कि घटना अरौल थानाक्षेत्र अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उस वक्त घटी, जब दिल्ली से यात्रियों को लेकर एक डबल डेकर बस बिहार जा रही थी. इसी दौरान चालक ने बस नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई. घटना इतनी भयानक थी कि 3 यात्रियों की मौके पर ही जान चली गई. वहीं बाकी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.

इसे भी पढ़ें- सड़क पर जिंदगी का ‘अंतिम सफर’: बाइक और बोलेरो के बीच जोरदार भिड़ंत, 2 की मौके पर मौत, 1 गंभीर घायल

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा. जहां से घायलों की हालत देखते हुए कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया. तीन मृत यात्रियों की लाश का पंचनामा कर पुलिस ने पीएम के लिए भेजा है. मृतकों की पहचान की जा रही है. शुरुआती जांच में घटना की वजह कोहरे को माना जा रहा है. जांच के बाद ही घटना की असल वजह का पता चल सकेगा.