ED Raid On Al-Falah University In Delhi: दिल्ली ब्लास्ट (Delhi Blast) के बाद चर्चा में आई फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी से संबंधित दिल्ली के ओखला-जामिया नगर समेत 25 ठिकानों पर रेड मारी है। सभी जगहों पर सर्च ऑपरेशन जारी है।

ईडी सुबह 5 बजे से अल-फलाह यूनिवर्सिटी, इसके ट्रस्टीज़ और उनसे जुड़े व्यक्तियों/संस्थाओं के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। संस्थान पर वित्तीय गड़बड़ी और आतंकी फंडिंग के आरोप पर ये कार्रवाई की गई है। जांच एजेंसी सर्च ऑपरेशन कर रही है।

जांच एजेंसी की एक टीम ने आज सुबह फरीदाबाद स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय के कार्यालय में दस्तक दी। एजेंसी की टीम परिसर के अंदर मौजूद है और विभिन्न दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों की तलाशी ले रही है। 

व्हाइट टेरर मॉड्यूल में अल-फलाह विवि के चेयरमैन को समन भेजा

बता दें कि व्हाइट टेरर मॉड्यूल को लेकर अल फलाह यूनिवर्सिटी जांच के केंद्र में है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने जांच और जालसाजी एवं धोखाधड़ी के लिए विश्वविद्यालय के खिलाफ दर्ज दो मामलों के संबंध में अल फलाह विश्वविद्यालय के अध्यक्ष को दो समन जारी किए थे। बीते सोमवार को दिल्ली पुलिस ने फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल मामले की जांच, जालसाजी और धोखाधड़ी के लिए अल फलाह विश्वविद्यालय के चेयरमैन को दो समन जारी किए थे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की शिकायत पर विवि के खिलाफ जालसाजी व धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज किए गए हैं।

क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए बुलाया
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये समन तब भेजे है जब जांचकर्ताओं ने पाया कि चेयरमैन जावेद अहमद सिद्दीकी का बयान संस्थान के कामकाज और उससे जुड़े व्यक्तियों की गतिविधियों से संबंधित कई विसंगतियों को स्पष्ट करने के लिए महत्वपूर्ण है। यूजीसी और राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) की ओर से शनिवार को गंभीर चिंता जताए जाने के बाद अपराध शाखा ने हरियाणा स्थित इस विश्वविद्यालय के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में दो प्राथमिकी 14 नवंबर की रात दर्ज की थीं।

यूनिवर्सिटी के अवैध निर्माण पर जल्द चल सकता है बुलडोजर

दिल्ली ब्लास्ट केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे अल-फलाह यूनिवर्सिटी का मामला भी गर्माता जा रहा है। जांच एजेंसियों को शक है कि यूनिवर्सिटी के विस्तार में बड़े पैमाने पर नियमों की अनदेखी हुई है। इसी वजह से अब प्रशासन ने यूनिवर्सिटी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक प्रसाशन हाल में यूनिवर्सिटी पहुंचा था, जिसमें पाया गया कि कई निर्माण बिना मंजूरी या फिर नियमों की अनदेखी करके किए गए है। एजेंसियों का ध्यान अब यूनिवर्सिटी के फंड, पैसों के लेनदेन और किसी भी तरह की आतंकी गतिविधियों से जुड़े संभावित लिंक पर है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m