कंदन कुमार/पटना। बिहार की जनता ने इस बार एनडीए को प्रचंड बहुमत दिया है। इस बार सभी सहयोगी दलों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उसके बाद भी केंद्रीय मंत्री मांझी के मन में कुछ कसक रह गई है। मांझी ने अपने मन की बात मीडिया से शेयर की। मीडिया से अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि अगर हमें कुछ और सीटें मिल गई होती तो इस बार हमारी पार्टी को कई तरह की मान्यता मिल जाती जिससे चुनावों में पार्टी कार्यालय से लेकर और कई तरह की सुविधाएं प्राप्त हो सकती थी।
शराबबंदी कानून पर विचार साझा किए
केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के वरिष्ठ नेता जीतन राम मांझी ने शराबबंदी कानून पर अपने विचार साझा किए। मांझी ने कहा कानून पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी बातों में समय-समय पर सुधार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री तीन बार इस कानून की समीक्षा कर चुके हैं और आगे भी जब मंत्रिमंडल बनेगा, तो अपनी बात रखेंगे।
मान्यता और सीटों को लेकर दिल में कसक
मांझी ने कहा कि उनके दिल में कसक है कि उनकी पार्टी को मान्यता प्राप्त नहीं मिल पाई। 2020 में मांझी की पार्टी का स्ट्राइक रेट 60% था, इस बार 84% स्ट्राइक रेट रहने के बावजूद उन्हें केवल छह सीटें मिलीं। मांझी ने कहा कि अगर उन्हें 15 में से आठ सीटें मिलतीं तो पार्टी मान्यता प्राप्त हो जाती। उन्होंने यह भी बताया कि वोटर लिस्ट और पार्टी कार्यालय मिलने जैसी सुविधाएं मान्यता प्राप्त पार्टी को स्वतः मिलती हैं, जबकि उनकी पार्टी अभी तक इसके हकदार नहीं हो पाई है।
डिप्टी सीएम को लेकर कही बात
मांझी ने कहा कि बिहार में दो या तीन डिप्टी सीएम बन सकते हैं, लेकिन दो निश्चित हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी उनकी पार्टी ने इस पर कोई डिमांड नहीं की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

