Delhi Blast Terrorist Dr. Umar New Video: दिल्ली में लाल किला के पास 10 नवंबर को आत्मघाती हमला करने वाले आतंकी डॉ. उमर का नया वीडियो सामने आया है। आतंकी डॉ. उमर नबी ने ये वीडियो दिल्ली ब्लास्ट से पहले बनाया था। इस वीडियो में आतंकी उमर नबी (terrorist Omar Nabi) अकेले है और कैमरे के सामने बैठ कर वीडियो बना रहा है। वीडियो में आतंकी उमर सुसाइड बॉम्बिंग (suicide bombing) को सही ठहरा रहा है। वीडियो में उमर नबी अंग्रेजी में तकरीर दे रहा है कि आत्मघाती हमलावर के लिए मौत अंतिम मंजिल है। भले ही यह समाज-कानून के खिलाफ हो। इससे माना जा रहा है कि वह फिदायीन हमला पहले से प्लान कर रहा था।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि आतंकी डॉ. उमर बेहल कूल अंदाज में है। वो सुसाइड बॉम्बिंग की बात कर रहा है, लेकिव उसके चेहरे पर कोई सिकन नहीं है। वो चेहर के भाव से पता चल रहा है कि वो जो करने जा रहा था, उसका उसे बिलकुल भी पछतावा नहीं था।

वीडियो में अपने टी शर्ट में लैपल लगाया हुआ उमर कहता है-“लोग जो सबसे बड़ी गलती करते हैं, वह यह समझने में नाकाम रहना है कि बम विस्फोट या आत्मघाती बम विस्फोट का विचार असल में क्या है। इसके खिलाफ कई विरोधाभास और अनगिनत तर्क हैं। वह आगे कहता है-आत्मघाती हमलों की मुख्य समस्या यह है कि जब कोई व्यक्ति यह मान लेता है कि उसकी मृत्यु एक निश्चित समय और स्थान पर होगी, तो वह एक खतरनाक मानसिक स्थिति में चला जाता है. वह यह मानने लगता है कि मृत्यु ही उसकी एकमात्र मंज़िल है

आतंकी उमर कहता है- सच्चाई यह है कि ऐसी सोच, या ऐसी परिस्थितिया, किसी भी लोकतांत्रिक या इंसानी व्यवस्था में स्वीकार्य नहीं हो सकतीं, क्योंकि वे जीवन, समाज और कानून के बुनियादी सिद्धांतों का उल्लंघन करती हैं।

ये वीडियो यही तक है। लिहाजा सुसाइड बॉम्बिंग पर उसके आगे के विचार सामने नहीं आ पाए हैं, लेकिन इस वीडियो में आतंकी उमर काफी इत्मीनान सा मालूम होता है और वह सिर हिला-हिलाकर बात कर रहा है। ये वीडियो आतंकियों का मनोविज्ञान पढ़ने वाले वैज्ञानिकों के लिए बड़े काम की चीज हो सकती है।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला था उमर

जांच में यह बात सामने आई थी कि दिल्ली धमाके में मारा गया उमर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला था। पेशे से वह डॉक्टर था, लेकिन गुपचुप तरीके से जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल से सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ था। धमाके से पहले पुलिस ने उसकी गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया था। उनके कब्जे से करीब 2900 किलो विस्फोटक बरामद किया गया था, जिससे साफ है कि यह गिरोह काफी बड़े हमलों की तैयारी कर रहा था।

10 नवंबर को खुद को उड़ा लिया था आतंकी उमर

बता दें कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। ये धमाका तब हुआ जब कार में बैठे एक शख्स ने मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के बाहर खुद को उड़ा लिया था। जांच एजेंसियों ने आतंकी उमर की मां का डीएनए सैंपल लेकर पुष्टि की है कि कार चलाने वाला शख्स आतंकी उमर ही था। और इस धमाके में उसके चिथड़े उड़ गए थे। इस केस की जांच अभी जारी ही है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m