गोरखपुर. सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम लगाया. इस दौरान बड़ी संख्या में फरियाद लेकर आए फरियादी की सीएम योगी ने एक-एक कर फरियाद सुनी. इस मौके पर प्रशासन के आलाधिकारी भी मौजूद रहे. सीएम ने अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए और बच्चों को चॉकलेट देकर बातचीत की.

इसे भी पढ़ें- हाइवे, हादसा और हाहाकारः यात्रियों से भरी डबल डेकर बस पलटी, नींद में 3 यात्री सो गए ‘मौत की नींद’, 15 की हालत गंभीर

बता दें कि कई जिलों से अपनी-अपनी समस्या लेकर लोग सीएम योगी के जनता दर्शन में पहुंचे थे. इस दौरान सभी लोगों को बैठाकर सीएम योगी खुद एक-एक लोगों के पास चलकर पहुंचे और समस्या को सुना. सीएम योगी ने लोगों से उनका आवेदन या शिकायत पत्र लेकर अधिकारियों को सौंपते हुए तुंरत कार्रवाई के निर्देश दिए.

सीएम योगी ने जनता दर्शन में आए सभी लोगों को आश्वसत किया कि उनकी समस्याओं का जल्द ही निराकरण कराया जाएगा. उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. सीएम योगी को अपनी समस्या बताने के बाद लोग आश्वसत दिखे कि अब उनकी समस्या का जल्द ही समाधान होगा.