बिजनौर. रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक अधेड़ ने बहू के साथ अवैध संबंध बनाए. वहीं बेटे को भनक लगी तो मौत की नींद सुला दी. युवक की लाश पुलिस को गन्ने के खेत में मिली. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल लिया है. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है.

इसे भी पढ़ें- हाइवे, हादसा और हाहाकारः यात्रियों से भरी डबल डेकर बस पलटी, नींद में 3 यात्री सो गए ‘मौत की नींद’, 15 की हालत गंभीर

बता दें कि पूरा मामला थाना नांगल क्षेत्र के तिसोतरा गांव का है. जहां रहने वाले सौरभ की बीते दिनों गन्ने के खेत में लाश मिली थी. जिसके बाद सौरभ की बीवी ने अपने ससुर सुभाष तोमर पर हत्या का शक जताते हुए पुलिस से शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी और गांव के लोगों से पूछताछ की तो सभी ने सुभाष पर हत्या का शक जताया, जिसके बाद पुलिस ने सौरभ के पिता सुभाष को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. इस दौरान सुभास टूट गया और बेटे के हत्या की बात कुबूल ली.

इसे भी पढ़ें- प्यार, शादी और फिर… पति के साथ संबंध बनाकर ‘लुटेरी दुल्हन’ दर्ज कराती थी रेप का केस, करती थी उगाही, चौथी शादी ने खोल दी चारसौबीसी की पोल

आरोपी सुभाष ने पुलिस को बताया कि सौरभ की पत्नी के साथ उसके अवैध संबंध थे. जिसकी जानकारी बेटे सौरभ को लग गई थी. अवैध संबंध को लेकर बेटे-बहू के बीच आए दिन विवाद हुआ करता था. जिसे देखते हुए बेटे की हत्या का प्लान बनाकर गन्ने के खेत में बुलाया और गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की, लेकिन वह बच गया. जिसके बाद फावड़े से हमला कर मौत की नींद सुला दी. पुलिस को शक न हो इसीलिए हत्या के 2 दिन बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट भी करवाई. पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा और हत्या में प्रयोग किए गए फावड़े को जब्त कर लिया है. आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.