सुरेश पाण्डेय, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। सरई नगर परिषद क्षेत्र में एक मृतक के परिजनों को शव वाहन तक उपलब्ध नहीं कराया गया, जिसके बाद मजबूरी में परिवार ने कचरा वाहन में ही शव को रखकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया।
सिंगरौली में मरने के बाद भी सुकून नहीं है। ऐसी ही तस्वीर सामने आई है। जिसके बाद कई तरह के सवाल उठने लगे है। इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात यह रही कि कचरा वाहन भी खराब हालत में था, जिसके चलते परिजनों को रास्ते भर गाड़ी को धक्का देना पड़ा। इस पूरी घटना ने न सिर्फ स्वास्थ्य विभाग बल्कि नगर परिषद की लापरवाहियों को भी पूरी तरह उजागर कर दिया है।
ये भी पढ़ें: MP के स्वास्थ्य सिस्टम को धक्का चाहिए ? बीमार एंबुलेंस को ढकेलते नजर आए ग्रामीण, इलाज के लिए तड़पता रहा 16 दिन का मासूम
परिजनों का कहना है कि उन्होंने कई बार शव वाहन की मांग की, लेकिन किसी अधिकारी ने बात सुनना तो दूर कोई व्यवस्था तक नहीं कराई। लिहाजा बेबसी में कचरा वाहन ही शव वाहन बन गया। अस्पताल परिसर तक पहुंचते-पहुंचते परिवार के लोग थक चुके थे, लेकिन सिस्टम की तरफ से कोई मदद नहीं मिली।
ये भी पढ़ें: MP में खाट के भरोसे हेल्थ सिस्टम! 80 साल की महिला को लेने नहीं पहुंचा एंबुलेंस, खटिया पर ले गए परिजन, सामने आई स्वास्थ्य सुविधा की हकीकत
यह घटना जिले में व्याप्त व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर बताती है, जहां लोगों को जीते जी इलाज नहीं मिलता और मौत के बाद भी सम्मानजनक अंतिम यात्रा नसीब नहीं होती। सिंगरौली में शव वाहनों की कमी और विभागीय उदासीनता एक बार फिर सुर्खियों में है। अब सवाल यह है कि जिला प्रशासन और सरई नगर परिषद कब जागेंगे और ऐसी घटनाओं पर रोक लगेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

