टीवी की फेमस कपल एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और नील भट्ट (Neil Bhatt) के तलाक की खबर पिछले कई समय से चल रही है. हालांकि इस कपल ने अब तक इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ रखा है. वहीं, अब एक्ट्रेस ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.

ऐश्वर्या बोलीं- ‘कभी किसी का नुकसान नहीं किया’

बता दें कि ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक लंबी पोस्ट शेयर कर उन तमाम आरोपों का जवाब दिया, जो पिछले कई दिनों से उन पर लगाए जा रहे थे. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा- लोग जाने बिना धारणाएँ बना लेते हैं, जबकि सच जानने की कोशिश भी नहीं करते. जो भी उनके साथ काम कर चुका है, वह जानता है कि उन्होंने कभी किसी के साथ गलत व्यवहार नहीं किया. सेट पर उन्होंने हमेशा प्रोफेशनलिज़्म से काम किया और किसी को नीचा दिखाने या चोट पहुंचाने का कोई आरोप उन पर सही नहीं है.

Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …

सगाई के बाद से लगातार निशाने पर रही एक्ट्रेस

एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि ट्रोलिंग का सिलसिला नया नहीं है. उनकी सगाई के बाद ही लोगों ने उनको लेकर तरह-तरह की बातें कह रहे हैं. ऐश्वर्या के मुताबिक, उन्हें खुद बहुत बार ट्रोल किया गया, लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा कि शायद उन्हें ही निशाना बनाया जा रहा है. ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) ने बताया कि लोग सोशल मीडिया पर उन्हें नकारात्मक वीडियो और लिंक भेजते रहते हैं, जिनमें उनके खिलाफ मनगढ़ंत कहानियाँ गढ़ी जाती हैं. कुछ कंटेंट क्रिएटर व्यूज़ के लिए गलत बात फैलाते हैं, जबकि सच्चाई कोई नहीं देखता. ऐश्वर्या ने साफ कर दिया कि वो अब अपनी तरफ से अपनी बात मजबूती से रखेंगी और अपनी इमेज को बचाने के लिए ज़रूरी कदम उठाएंगी.

ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य की बात करने वाले लोग भी बिना सोचे-समझे किसी अनजान व्यक्ति को जज कर देते हैं, जबकि उन्हें नहीं पता कि सामने वाला क्या झेल रहा है. चुप रहना कमजोरी नहीं होता, लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं कि किसी को कुछ भी कहने का अधिकार मिल जाए.

Read More – Ashnoor Kaur को बहू बनाना चाहती हैं Kunika Sadanand, बेटे से कहा- वो 21 साल की है और तुम …

बता दें कि ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और नील भट्ट (Neil Bhatt) की लव स्टोरी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट पर शुरू हुई थी. इसके बाद इस कपल को ‘बिग बॉस 17’ में भी देखा गया था. शो में दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.