US Removed 50% Tariff On Indian Tea-Coffee and Spices: टैरिफ को लेकर भारत पर दादागिरी दिखाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की सारी हेकड़ी निकल गई है। अमेरिका में महंगाई बढ़ने पर खुद बैकफुट आए ट्रंप ने भारत के चाय-कॉफी-मसालों पर से 50% टैरिफ हटा दिया है। अमेरिका ने भारत के कॉफी, चाय, मसाले, ट्रॉपिकल फ्रूट्स और फ्रूट जूस जैसे प्रोडक्ट्स पर लगे 50% रेसिप्रोकेल टैरिफ को वापस ले लिया है। इस बात की जानकारी कॉमर्स मिनिस्ट्री ने 17 नवंबर को दी है।
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 200 कृषि उत्पादों पर टैरिफ हटा दिया है, जिससे भारतीय किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है। इस फैसले से भारतीय कृषि निर्यातकों को लाभ होगा और खोई हुई मांग को फिर से बढ़ाने में मदद मिल सकती है। FIEO के अनुसार, इस छूट से 2.5 से 3 अरब डॉलर के निर्यात को लाभ होगा। ट्रंप का यह कदम भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के लिए सकारात्मक संकेत है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। इसमें बीफ, कॉफी और फलों सहित दर्जनों एग्रीकल्चर प्रोडक्ट पर लगे टैरिफ हटा दिए गए हैं। इसके पीछे मंहगाई बड़ी वजह है। ट्रम्प प्रशासन के अनुसार यह कदम उत्पादों की कीमतों को स्थिर करने के लिए उठाया गया है। इन पर लगाए गए टैरिफ का बोझ सीधे उपभोक्ताओं पर पड़ रहा था।
ट्रंप के फैसले का क्या होगा असर?
बता दें कि यूरोपीय संघ और वियतनामी आपूर्तिकर्ताओं पर 15-20% शुल्क लागू होने के विपरीत, चाय, कॉफी, मसालों और काजू के भारतीय निर्यातकों पर तब और ज्यादा असर पड़ा जब ट्रम्प ने कुछ भारतीय वस्तुओं के आयात पर टैरिफ को दोगुना करके 50% तक कर दिया। उधर, फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन्स (FIEO) के महानिदेशक अजय सहाय का कहना है कि टैरिफ छूट से 2.5 अरब डॉलर से 3 अरब डॉलर के बीच के निर्यात को लाभ होगा।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

