अनूप दुबे, कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र में आगजनी की दो घटनाएं सामने आई है। आग से अन्नदाता दो किसानों की फसल जलकर राख हो गई है। इस घटना से किसानों को लाखों की क्षति हुई है। घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है कि आग लगी या लगाई गई है। फिलहाल पीड़ित किसानों ने मुआवजे की मांग की है।

मडेरा गांव के किसान सोनेलाल के खलिहान में लगी आग

जानकारी के अनुसार मडेरा गांव के किसान सोनेलाल हल्दकार ने करीब दो एकड़ में लगी धान की फसल की कटाई कराकर खेत में ही खलिहान बनाकर रखी थी। गहाई की तैयारी चल रही थी, इसके पहले रविवार देर रात खलिहान में अचानक आग भड़क गई। आग कैसे लगी, या फिर किसी ने जानबूझकर लगाई इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, तब तक पूरी फसल जलकर खाक हो चुकी थी।

अवैध कॉलोनी बनाने वाले के खिलाफ प्रशासन ने कसा शिकंजाः 3 कॉलोनाइजरों के खिलाफ FIR दर्ज

परखुड़ी गांव के किसान सुरेश के खेत में रखी फसल में लगा दी आग

इसी तरह कटनी जिले के बिजरावगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परखुड़ी में भी घटना सामने आई है। गांव के किसान सुरेश नामदेव के खेत में रखी धान की फसल में अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी। आग लगने के बाद देखते ही देखते दो एकड़ की पूरी फसल जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन धान सूखी होने की वजह से आग तेजी से फैल गई और कुछ ही मिनटों में पूरी फसल खाक हो गई।

पीड़ित किसान को उचित मुआवजा दिया जाए

घटना की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी। ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना संदेह के दायरे में है और किसी की शरारत से इनकार नहीं किया जा सकता। किसान सुरेश नामदेव ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि पीड़ित किसान को उचित मुआवजा दिया जाए ताकि उसकी आर्थिक स्थिति को संभाला जा सके।

सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना के प्रभावित किसानों ने मांगा विशेष पैकेज: सिंहस्थ 2028 में क्षिप्रा को प्रवाहमान

जर्जर मकानों पर चला नगर निगम का बुलडोजर: 3 घर पर की कार्रवाई, इसी इलाके में कुछ दिन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H