पटना। नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में इलाज करवा रहा 25 हजार का इनामी बदमाश मिथुन आज पुलिस और गार्ड को चकमा देकर फरार हो गया। अपराधी के फरार की जानकारी जैसे ही पुलिस महकमे को लगी तो सब के हाथ पांव फुल गए। आनन फानन में पुलिस को सतर्क किया गया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज और लोगों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार मिथुन को तीन दिन पहले मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया था और उसके पैर में गोली लगी थी, जिसके इलाज के लिए उसे अस्पताल लाया गया था।

अस्पताल से हुआ फरार हुआ अपराधी

बताया जा रहा है कि मिथुन ने अस्पताल में मौजूद चौकीदार और पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भागने में कामयाबी हासिल की। जैसे ही घटना की जानकारी मिली, पुलिस के कई अधिकारी तुरंत अस्पताल पहुंचे। फिलहाल पुलिस घटना स्थल और आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि फरार अपराधी को जल्द गिरफ्तार किया जा सके

वारदात को अंजाम देने की फिराक में था

तीन दिन पहले जब पुलिस ने मिथुन को पकड़ा था तब अपराधी किसी बड़ी वारदात के फिराक में था। सलीमपुर निवासी मिथुन किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था और इलाके में छिपा हुआ था। लंबे समय से पुलिस को बदमाश की तलाश थी। शनिवार रात को पुलिस को जानकारी मिली की बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए खुसरूपुर में घूम रहा है। पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली मौके पर पुलिस की टीम पहुंची, लेकिन बदमाश ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी जिससे जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी गोलियां चलानी पड़ी इस घटना में बदमाश घायल हो गया है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

छापेमारी की गई

खुसरूपुर थाना पुलिस ने बताया कि को गुप्त सूचना मिली थी कि कई कांडों में वांछित अभियुक्त मिथुन सिंह निवासी मझोलीबीघा थाना सालिमपुर अपने क्षेत्र में घूमता हुआ देखा गया है। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष खुसरूपुर के नेतृत्व में छापेमारी की गई। जिसमें अभियुक्त को शेखमुहम्मदपुर के सामने फोर लेन से गिरफ्तार किया गया।