एसआर रघुवंशी, गुना। बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद राजनीतिक सरगर्मी तो पूरे देश में है, लेकिन मध्य प्रदेश के गुना जिले में यह सरगर्मी खून बनकर बह गई। चुनाव परिणाम को लेकर शुरू हुई बहस ने रिश्तों की सारी हदें पार कर दी और दो मामाओं ने अपने ही भांजे की निर्मम हत्या कर दी। घटना कैंट थाना क्षेत्र की है। मृतक युवक की पहचान 28 वर्षीय  शंकर मांझी  के रूप में हुई है। 

READ MORE: शिक्षक ने लांघी मर्यादा! बाल दिवस पर छात्राओं संग ‘हमार पियवा चलावे डीजल गाड़िया’ पर लगाए ठुमके, Video वायरल 

जानकारी के मुताबिक शंकर RJD समर्थक था, जबकि उसके दोनों मामा राजेश मांझी और तूफानी मांझी  जेडीयू के समर्थक थे। पुलिस के अनुसार रविवार देर रात तीनों शराब पी रहे थे। इसी दौरान बिहार चुनाव परिणाम और नीतीश-तेजस्वी की राजनीति को लेकर बहस शुरू हो गई। देखते-देखते बहस तू-तू मैं-मैं से मारपीट में बदल गई। गुस्साए दोनों मामाओं ने शंकर को खींचकर पास के कीचड़ भरे गड्ढे में ले गए और उसका मुंह कीचड़ में दबाकर दम घोंट दिया।

READ MORE: सिंहस्थ लैंड पुलिंग पर किसानों की जीत! नेता प्रतिपक्ष ने X पर लिखा- आखिरकार सरकार को पीछे हटना पड़ा

सूचना मिलते ही कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मात्र एक घंटे के अंदर दोनों आरोपी मामाओं को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ IPC की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। नशा और राजनीतिक उन्माद ने रिश्तों की ऐसी आग लगा दी कि खून तक बह गया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा आगे की कार्रवाई जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H