चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ के सर्व शिक्षा अभियान (एस.एस.ए) के तहत 2005 से काम कर रहे शिक्षकों को रेगुलर करने का रास्ता साफ़ कर दिया है। इस निर्णय से शिक्षकों को बड़ी राहत मिलेगी।
जस्टिस जगमोहन बांसल की एकल पीठ ने सात याचिकाओं पर एक साथ फैसला सुनाते हुए कहा कि ये शिक्षक “बकडोर एंट्री” वाले कर्मचारी नहीं हैं, बल्कि इनकी भर्ती विज्ञापन, लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, पुलिस व मेडिकल वेरिफिकेशन जैसी पूरी नियमित प्रक्रिया के बाद हुई थी। इसलिए इन्हें इतने लंबे समय तक कॉन्ट्रैक्ट पर रखकर शोषण नहीं किया जा सकता।

फैसला सभी पर समान रूप से लागू होगा
6 हफ्ते के अंदर हो शिक्षक नियमित अदालत ने फैसला सुनाते हुए आदेश दिया कि 6 हफ्तों के भीतर सभी ऐसे शिक्षकों को नियमित किया जाए जिनकी सेवा 10 साल से ज्यादा हो चुकी है और जिनकी नियुक्ति SSA के तहत विधिवत चयन प्रक्रिया से हुई थी। अगर प्रशासन इस अवधि में आदेश जारी नहीं करता, तो ये शिक्षक स्वयं ही पक्का माने जाएंगे। इसके साथ ही अदालत ने स्पष्ट किया कि यह फैसला सभी SSA शिक्षकों पर समान रूप से लागू होना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे विवाद दोबारा खड़े न हों।
अदालत ने कहा कि ज्यादातर SSA शिक्षक 20 साल से अधिक समय से लगातार सेवा दे रहे हैं और सरकारी स्कूलों में नियमित शिक्षकों की तरह ही काम कर रहे हैं। ऐसे कर्मचारियों को सिर्फ़ “कान्ट्रैक्ट” का नाम देकर अनिश्चितता में नहीं रखा जा सकता। सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसलों का हवाला देते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि सरकार अपने नागरिकों के मौलिक अधिकारों का सम्मान करते हुए सालों तक अस्थायी रोजगार का दुरुपयोग नहीं कर सकती।
कई बार भेजे केंद्र को नियमित करने का प्रताव रिकॉर्ड में यह भी सामने आया कि चंडीगढ़ प्रशासन कई बार केंद्र सरकार को इन शिक्षकों को नियमित करने का प्रस्ताव भेज चुका था, यहां तक कि 1130 पदों की मंज़ूरी भी मिल चुकी थी। इसके बावजूद केंद्र ने 2021 में इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था, जिस पर अदालत ने कड़ी आपत्ति जताई।
- मासिक शिवरात्रि आज: निशिता काल में करें अभिषेक, खुलेंगे सौभाग्य और समृद्धि के द्वार!
- 0 रन 5 विकेट, धड़ाधड़ कर डाले 8 शिकार, 22 साल के इस भारतीय बॉलर ने बरपाया कहर, विपक्षी टीम सिर्फ 11 रन बनाकर हुई ऑलआउट
- दिल्ली में नए आजादपुर बस टर्मिनल का उद्घाटन, CM रेखा गुप्ता ने 40 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी
- नारायण मूर्ति ने फिर अलापा ’70 घंटे काम’ वाला राग, चीन के ‘9-9-6’ फॉर्मूला का दिया उदाहरण, जानें यह कैसे काम करता है
- पाकिस्तान में फरार हुई सरबजीत कौर मामला : नया खुलासा, निकाह के लिए पहले से पूरी प्लानिंग !
