Delhi Bomb Threat: लाल किला धमाके के बाद दिल्ली में दहशत का माहौल और गहरा गया है। राजधानी पहले से ही हाई-अलर्ट पर है, इसी बीच मंगलवार सुबह एक फोन कॉल ने सुरक्षा एजेंसियों को फिर से सक्रिय कर दिया। कॉलर ने दावा किया कि दिल्ली की दो CRPF स्कूलों और तीन जिला अदालतों में बम होने की धमकी वाला ईमेल आया है। इन अदालतों में साकेत कोर्ट और पटियाला हाउस कोर्ट भी शामिल हैं।इनपुट मिलते ही दिल्ली पुलिस ने सभी पांचों स्थानों को फौरन खाली कराया और बम स्क्वाड के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। डॉग स्क्वाड, स्थानीय पुलिस और स्पेशल सेल की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं।फिलहाल पुलिस मेल और फोन कॉल के सोर्स की जांच कर रही है और इसे लाल किला विस्फोट के बाद जारी घटनाओं की कड़ी के रूप में भी देख रही है।

दिल्ली में एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। मंगलवार सुबह दो सीआरपीएफ स्कूलों—द्वारका स्थित CRPF स्कूल और प्रशांत विहार के CRPF स्कूल—को धमकी भरा पीसीआर कॉल मिला। कॉल करने वाले ने दावा किया कि दोनों स्कूलों में बम रखा गया है। धमकी देने के तुरंत बाद कॉलर ने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया।

इसके साथ ही दिल्ली की तीन जिला अदालतों को भी ईमेल के ज़रिए बम रखे होने की सूचना भेजी गई। साकेत कोर्ट परिसर को खाली कराया गया और वहां सघन तलाशी अभियान चल रहा है। पटियाला हाउस कोर्ट में भी बम की धमकी के बाद तुरंत जांच शुरू कर दी गई है। तीसरी अदालत में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है और तलाशी जारी है। पुलिस, बम डिस्पोज़ल स्क्वाड और स्पेशल सेल की टीमें सभी स्थानों पर मौजूद हैं। धमकी भरे कॉल और ईमेल के स्रोत का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

दिल्ली की साकेत जिला अदालत में मंगलवार सुबह बम की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद पूरे परिसर को खाली करा लिया गया। सभी अधिवक्ता, वादी और कर्मचारी अदालत भवनों से बाहर निकल आए। सुरक्षा कारणों से अगले दो घंटे के लिए सभी न्यायिक प्रक्रियाएं स्थगित कर दी गई हैं। पुलिस व बम निरोधक दस्ता परिसर की तलाशी में जुटा हुआ है।

पटियाला हाउस कोर्ट भी हाई अलर्ट पर

इसी तरह पटियाला हाउस कोर्ट में भी बम की धमकी मिलने के बाद सघन जांच जारी है। सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे कोर्ट परिसर की घेराबंदी कर दी है। धमकी मिलने का समय और परिस्थितियाँ इस मामले को और संवेदनशील बनाती हैं। सोमवार को ही दिल्ली बम धमाके के आरोपी आमिर राशिद अली को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था। इसके 24 घंटे के भीतर ही कोर्ट को धमकी भरा ईमेल मिला है। साथ ही, एनआईए ने सोमवार को ही एक अन्य आरोपी जसीर बिलाल वानी को गिरफ्तार किया था, जिसे आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किए जाने की संभावना है। इन घटनाओं के चलते दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल, एनआईए और अन्य एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे सुरक्षा खतरे

बता दें कि ठीक एक हफ्ते पहले दिल्ली के लाल किले के पास खड़ी एक आई20 कार में हुए हाई-इंटेंसिटी धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इस मामले की जांच एनआईए कर रही है और अब तक दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जांच में यह भी सामने आ रहा है कि इस मॉड्यूल के तार तुर्की और पाकिस्तान में बैठे आतंकियों, तथा जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर से जुड़ सकते हैं।

ऐसे संवेदनशील माहौल में आज दिल्ली के स्कूलों और अदालत परिसरों को मिले बम धमकी वाले कॉल और ईमेल ने एक बार फिर राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी है। लगातार मिल रही धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंताएँ और गहरी कर दी हैं, जिससे दिल्ली पर फिर से संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक