कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ते ही जा रहा है, और अपराधियों के हौसले बुलंद है। ताजा मामला ओमती थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक युवक ने युवती की चाकू गोदकर हत्या कर दी। खौफनाक वारदात के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। हत्या करने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। 

READ MORE: खंडवा में पीएम श्री एयर एम्बुलेंस मरीज के लिए बनी वरदान, एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए भेजा इंदौर  

मिली जानकारी के मुताबिक घटना ओमती थाना क्षेत्र के उड़िया मोहल्ले की है। युवती की हत्या की वजह फ़िलहाल सामने नहीं आ पाई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। 

READ MORE: बिहार चुनाव की बहस बनी कालः MP के गुना में JDU समर्थक दो मामाओं ने RJD सपोर्टर भांजे की कर दी हत्या, राजनीतिक तकरार की आग में रिश्तों का बहा खून  

इधर युवती की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं मर्डर की यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।      

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H