रायपुर. जल संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य के लिए रायपुर जिले को आज राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है. नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसके लिए रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही रायपुर नगर निगम को जल संचय जन भागीदार (JSJB) 1.0 अभियान का पुरस्कार सौंपा गया, जिसे ग्रहण करने के लिए रायपुर निगम आयुक्त विश्वदीप मौजूद रहे. राष्ट्रपति द्वारा पहली बार इस श्रेणी में पुरस्कार दिया है. देश भर कर निगमों में रायपुर नगर निगम प्रथम, रायपुर जिला ईस्टर्न जोन के कैटेगरी 01 में तीसरा और राज्यों में छत्तीसगढ़ ने द्वितीय स्थान हासिल किया. (रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह और निगम आयुक्त विश्वदीप सम्मानित)

देखें तस्वीरें

राष्ट्रीय स्तर पर यह उपलब्धि रायपुर जिला प्रशासन ने स्थानीय निकाय और जन समुदाय के संयुक्त भागीदारी से उल्लेखनीय पहल करते हुए जल संरक्षण का जन आंदोलन का रूप दिया. निगमों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए रायपुर नगर निगम ने 33,082 कार्य पूर्ण किये, जिला रायपुर ने 36,282 कार्य पूर्ण किए एवं छत्तीसगढ़ ने 4,05,563 कार्य किए. जिसमें, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, रिचार्ज पिट्स, अमृत सरोवर, टॉप डैम और परकोलेशन टैंक का निर्माण शामिल है. साथ ही तरल अपशिष्ट प्रबंधन में रायपुर में 4 एसटीपी से 206 MLD क्षमता विकसित की गई, और 9 औद्योगिक इकाइयों को 125.849 MLD शुद्ध जल की आपूर्ति सुनिश्चित की गई. रायपुर नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में वर्षा जल संचयन और रिचार्ज पिट्स का निर्माण किया गया . शहर के आसपास 20 से अधिक नए सरोवरों का पुनर्जीवन कार्य किया . इसके अलावा स्मार्ट वाटर मैनेजमेंट भू-जल स्तर की निगरानी के लिए डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम की शुरुआत की गई.