हेमंत शर्मा, इंदौर। भोपाल से पुणे जा रही बस में महिला सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा करने वाली घटना सामने आई है। एक निजी बस में राष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी के साथ बेड टच की गंभीर वारदात हुई। युवती भोपाल में शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंची थी। जहां से वह पुणे लौटने के लिए बस में बैठी थी। लेकिन सफर शुरू होते ही बस स्टाफ की हरकतें संदिग्ध होने लगीं।

एडिशनल डीसीपी के अनुसार, युवती ने बताया कि बेड टच की हरकत भोपाल से ही शुरू हो गई थी, लेकिन अकेले सफर कर रही खिलाड़ी डर की वजह से तब तक चुप रही। जैसे-जैसे बस इंदौर की तरफ बढ़ी, स्थिति और असहज होती गई। इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में पहुंचते ही बस पुलिस चेकिंग पॉइंट के पास से गुजरी। पुलिस को देखकर युवती ने हिम्मत जुटाई और बस रुकवाकर तुरंत शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही बस में हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें: इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़: शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर लगा बड़ा दाग, घटना के बाद आरोपी अकील गिरफ्तार

ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर पिटाई

युवती ने पुलिस को देखते ही ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर पिटाई कर दी। युवती के आरोप सुनते ही ड्राइवर और कंडक्टर मौके से बस छोड़कर फरार हो गए, जो इस बात का सबसे बड़ा संकेत है कि दोनों अपनी हरकतों से पूरी तरह वाकिफ थे। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि शिकायत के बाद करीब तीन घंटे तक बस इंदौर में ही रोककर पुलिस जांच करती रही। इस दौरान बस स्टाफ की तलाश की गई और यात्री भी परेशान रहे। बस कंपनी की तरफ से मामले को संभालने के लिए कोई जिम्मेदार व्यक्ति समय पर नहीं पहुंचा, जिससे यह साफ हो गया कि व्यवस्थाएं सिर्फ नाम की हैं।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ छेड़छाड़ की घटना पर BCCI का बयान: सचिव देवजीत सैकिया ने की कड़ी निंदा, सुरक्षा प्रोटोकॉल को लेकर कही ये बात

तीन घंटे इंदौर में अटकी रही बस

राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी के साथ ऐसी हरकत होना बेहद शर्मनाक है और यह सवाल भी उठाता है कि जब एक नेशनल लेवल पर खेलने वाली लड़की भी बस में सुरक्षित नहीं, तो आम महिला यात्री किस भरोसे यात्रा करें ? तीन घंटे की जांच-पड़ताल के बाद बस को इंदौर से पुणे के लिए रवाना किया गया। इस पूरे मामले में थाना प्रभारी नीरज बिठारे ने बताया कि पीड़ित युवती ने अभी आगे कार्रवाई करने से इनकार किया है, उसका कहना है एडवोकेट और परिजनों से बात करने के बाद वह आगे की कार्रवाई करवाना चाहती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H